Site icon Revoi.in

उत्तर प्रदेश : सपा सांसद आजम खां की तबीयत फिर बिगड़ी, सीतापुर जेल से दोबारा लखनऊ मेदांता रेफर

Social Share

सीतापुर,19 जुलाई। सीतापुर जेल में बंद समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता और रामपुर से सांसद आजम खान की तबीयत सोमवार को फिर बिगड़ गई। जेल प्रशासन ने चिकित्सीय जांच के बाद आजम खान को आनन-फानन में दोबारा लखनऊ के मेदांता अस्पताल रेफर करने का फैसला किया। उन्हें एम्बुलेंस से देर शाम या रात तक लखनऊ लाए जाने की उम्मीद है।

88 तक गिर गया था ऑक्सीजन लेवल

72 वर्षीय आजम खान को सांस लेने में कुछ परेशानी हुई थी, जिसके बाद सोमवार सुबह ही डॉक्टरों की टीम जेल में पहुंची। जेल से उन्हें भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां से उन्हें लखनऊ के लिए रेफर कर दिया गया। डॉक्टरों ने बताया कि उनका ऑक्सीजन लेवल 88 पहुंच गया था। सीबीआई की विशेष अदालत में आज ही एक मामले में आजम खान की पेशी होनी थी।

गौरतलब है कि आजम खान और बेटे अब्दुल्ला की गत 30 अप्रैल को आरटी-पीसीआर जांच में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी। दो मई को प्रशासन ने बेहतर इलाज के लिए आजम खान को लखनऊ के किंग जॉर्ज मेडिकल कॉलेज ले जाने की सलाह दी, लेकिन उन्होंने सीतापुर जेल से बाहर जाने से इनकार कर दिया था। लेकिन तबीयत में कोई सुधार न होते देख उन्हें नौ मई को मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उनके साथ कोरोना पीड़ित पुत्र अब्दुल्ला आजम को भी भर्ती किया गया था।

65 दिनों बाद गत 13 जुलाई को मेदांता से हुए थे डिस्चार्ज

मेदांता में आजम को आईसीयू में भी रखा गया था। वह दो महीने से ज्यादा समय तक भर्ती रहे थे। 65 दिनों के इलाज के बाद गत 13 जुलाई को उन्हें मेदांता से डिस्चार्ज किया गया था और वापस सीतापुर जेल में शिफ्ट कर दिया गया था।

एक मामले में जेल से ही वीडियो कॉन्फ्रेंसिग के जरिए होनी थी पेशी

ज्ञातव्य है कि उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री आजम खान जमीन कब्जा, धोखाधड़ी व मनी लॉन्ड्रिंग के कई आरोपों में बीते वर्ष फरवरी से सीतापुर जेल में बंद हैं। उनके ऊपर 80 से ज्यादा मुकदमें दर्ज हैं। इसी कड़ी में जल निगम में 1,300 पदों पर भर्तियों के मामले में एसआईटी की ओर से आजम खान समेत आठ लोगों के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया गया था। इस मामले में आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सीतापुर जेल से ही उनकी पेशी होनी थी।