Site icon hindi.revoi.in

गरीबों की जेब काटकर अमीरों की तिजोरियां भर रही है भाजपा : अखिलेश

Social Share

लखनऊ, 18 अक्टूबर। महंगाई के मुद्दे पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार पर लगातार हमले कर रहे समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि हवाई जहाज के तेल की तुलना में पेट्रोल की कीमत ज्यादा होना दर्शाता है कि भाजपा सरकार गरीबों की जेब काट कर अमीरों की तिजोरियां भरने में लगी है। अखिलेश यादव ने एक खबर का हवाला देते हुये सोमवार को ट्वीट किया “अमीरों के हवाई जहाज का तेल सस्ता और ग़रीब जनता की गाड़ी-वाहनों का डीज़ल-पेट्रोल महँगा हो गया है। भाजपा ग़रीबों की जेब काट रही है और अमीरों की तिजोरियाँ भर रही है।”

उन्होने तंज कसा “आज पेट्रोल पंप भाजपा के लिए ‘पैसों के पंप’ बन गए हैं। भाजपा पैसों वालों की पार्टी थी, है और रहेगी।” गौरतलब है कि पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार होती बढ़ोत्तरी को लेकर सपा अध्यक्ष लगभग अपनी हर सभा में सरकार पर कटाक्ष करते रहे हैं। उत्तर प्रदेश समेत देश के अधिसंख्य राज्यों में पेट्रोल की कीमत 100 रूपये प्रति लीटर से ऊपर पहुंच चुकी है।

Exit mobile version