अहमदाबाद, 16 जुलाई। बेबस और लाचार लोगों की मदद के लिए सदैव तत्पर रहने वाले अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी ने विपन्नता में जीवन यापन कर रहे पंजाब के एक राष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी हरमनजीत सिंह की हरसंभव सहायता का बीड़ा उठाया है।
प्रो कबड्डी लीग में गुजरात फॉर्च्यूनजाएंट्स से खेल चुके हैं हरमनजीत
दरअसल, पंजाब के रूपनगर जिले में श्री आनंदपुर साहिब के नजदीक मंगेवाल गांव के निवासी होनहार कबड्डी खिलाडी हरमनजीत राष्ट्रीय स्पर्धाओँ में कई बार पंजाब का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं और कई स्वर्ण पदक जीत चुके हैं। वह वीवो प्रो कबड्डी लीग के सीजन 7 में गुजरात फॉर्च्यूनजाएंट्स का प्रतिनिधित्व करते हुए अपनी प्रतिभा दर्शा चुके हैं। लेकिन इस समय हरमनजीत का परिवार तंगहाली से गुजर रहा है और वह दो वक्त की रोटी के लिए मोहताज हैं।
हरमनजीत की दयनीय हालत का एक टीवी पत्रकार ने संज्ञान लिया और अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी को ट्वीट करते हुए उनसे मदद की अपील की थी।
पंजाब के शेरदिल खिलाड़ी के जज्बे को प्रणाम : गौतम अडानी
गौतम अडानी ने पत्रकार के ट्वीट को संज्ञान में लिया और बेबस हरमनजीत की मदद का बीड़ा उठाया। उन्होंने ट्वीट में लिखा, ‘कबड्डी मिट्टी की खुशबू है, भारत का रंग और भारतीयता की ललकार है। हर खिलाड़ी को उचित सुविधाओं का अधिकार है। पंजाब के शेरदिल खिलाड़ी हरमनजीत के जज्बे को प्रणाम, हमारी टीम @Fortunegiants इस प्रतिभाशाली युवा की हर संभव मदद करने को अपना सौभाग्य समझेगी। कबड्डी-कबड्डी की गूंज अमर रहे!’
टीवी पत्रकार ने अपने ट्वीट में गौतम अडानी से अपील की थी, ‘कबड्डी का एक बेहद प्रतिभावान और राष्ट्रीय स्तर का खिलाड़ी दो वक्त की रोटी को मोहताज है। पंजाब के हरमनजीत को मदद मिल जाए तो वे आज भी देश का नाम रोशन कर सकते हैं। गौतम अडानी जी, क्या आपकी गुजरात कबड्डी टीम के तहत उनकी मदद हो सकती है?’
हरमनजीत के दिन बहुरने की उम्मीद जगी
हरमीनजीत सिंह ने बीते दिनों एक इंटरव्यू में यहां तक कह दिया कि यदि उन्हें नौकरी नहीं मिली तो वह आत्महत्या कर लेंगे। हरमनजीत के कोच हरवंश सिंह भी उनकी दशा को लेकर बहुत चिंतित हैं।
फिलहाल गौतम अडानी के आश्वासन के बाद अब उम्मीद जगी है कि हरमनजीत के दिन फिर बहुरेंगे। हंसमुख स्वभाव के व्यक्तित्व हरमनजीत उन तीन पंजाबी खिलाड़ियों में से एक हैं, जिन्होंने राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाई है और भारत में कबड्डी के भविष्य के लिए एक बड़ी संभावना रखते हैं।