Site icon Revoi.in

यूपी : चुनाव से पहले सरकार ने किया दो IPS समेत 11 PPS अधिकारियों का तबादला

Social Share

लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के मद्देनजर गृह विभाग ने शनिवार देर रात 2 आईपीएस और 11 पीपीएस अफसरों के तबादले कर दिए है। अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी की ओर से जारी लिस्ट के अनुसार आईपीएस अखिलेश निगम और 2009 बैच आईपीएस अनीस अहमद अंसारी को एक जगह से दूसरी जगह भेज दिया गया है इसके साथ ही एएसपी विनोद कुमार सिंह को एसटीएफ लखनऊ से एटीएस में स्थानांतरित कर दिया गया है। वहीं राघवेंद्र मिश्रा अपर पुलिस आयुक्त का भी तबादला कर दिया गया है। मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान 1 नवंबर से शुरू होगा। मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान शुरू होने के साथ ही प्रदेश में अधिकारियों के तबादलों पर रोक लग जाएगी।

जिन अफसरों के हुए तबादले उनके नाम-
अखिलेश निगम 38वीं बटालियन PAC अलीगढ़, अनीस अहमद अंसारी लखनऊ मुख्यालय, धनंजय सिंह कुशवाहा एएसपी एटा नगर,विनोद कुमार सिंह एएसपी STF लखनऊ, राघवेंद्र मिश्रा अपर पुलिस आयुक्त लखनऊ, मनीष चंद्र सोनकर एसीपी कानपुर नगर, मुकेश प्रताप सिंह एएसपी क्राइम बरेली, ह्रदेश कठेरिया एएसपी लखनऊ ग्रामीण, अरुण चंद्र एएसपी यातायात आगरा, स्नेहलता एएसपी अपराध एटा जनपद, सच्चिदानंद एएसपी साइबर क्राइम लखनऊ, अनुराग सिंह एएसपी ट्रैफिक मुजफ्फरनगर, हरेंद्र कुमार एएसपी ट्रैफिक मथुरा जनपद को एक जगह से दूसरी जगह स्थानांतरित कर दिया गया है।