Site icon hindi.revoi.in

उत्तर प्रदेश : योगी सरकार ने एक आईएएस, 11 पीसीएस अधिकारियों के किए तबादले

Social Share

लखनऊ,19 सितम्बर । उत्तर प्रदेश सरकार ने एक आईएएस, 11 पीसीएस समेत 12 प्रशासनिक अधिकारीयों के तबादले कर दिए हैं। इन अधिकारियों के तबादले भी गुपचुप तरीके से किए गए और इस आशय की जानकारी भी विभाग की अधिकृत वेबसाइट पर नहीं दी गई। ये सभी उपजिलाधिकारी स्तर के अधिकारी हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार पीसीएस से आईएएस प्रमोट हुई निधि श्रीवास्तव की एडीएम ई आगरा से अपर निदेशक मंडी परिषद लखनऊ में तैनाती की गई है। उनके अलावा पीसीएस वंदना त्रिवेदी हरदोई की डीएम एफआर बनाई गईं तो पीसीएस ममता मालवीय अपर नगर आयुक्त मेरठ बनीं।

पीसीएस प्रदीप एडीएम नजूल अधिकारी इलाहाबाद बने,पीसीएस अरुण कुमार यादव अपर नगर आयुक्त गाजियाबाद बनाए गए। पीसीएस संजय कुमार हरदोई से एफआर लखीमपुर खीरी बनाए गए। पीसीएस योगेंद्र कुमार आगरा से एडीएम एफआर गाजियाबाद बने। पीसीएस चंद्रपाल डिप्टी डायरेक्टर मंडी झांसी से मेरठ विकास प्राधिकरण सचिव बने।

पीसीएस अवधेश कुमार मिश्रा से बिजनौर से डीडीसी बहराइच बने तो पीसीएस यश वर्धन श्रीवास्तव एडीएम गाजियाबाद से एडीएम एफआर आगरा बने। पीसीएस अजय कुमार सिंह अपर आयुक्त वाराणसी मंडल से एडीएम प्रशासन आगरा बनाए गए। पीसीएस अंजनी कुमार सिंह एसडीएम अलीगढ़ से आगरा से सिटी मजिस्ट्रेट बनाए गए।

Exit mobile version