Site icon hindi.revoi.in

यूपी: लखनऊ में लड़ाकू विमान मिराज का टायर चोरी, जांच में जुटी पुलिस

Social Share

लखनऊ, 3 दिसम्बर। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से जोधपुर एयरफोर्स स्टेशन भेजे जा रहे लड़ाकू विमान मिराज के टायरों में से एक टायर चोरी होने का मामला गुरुवार को सामने आया है। गत 27 नवंबर को हुई इस घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक़ लड़ाकू विमान मिराज में इस्तेमाल होने वाले टायरों को ट्रक द्वारा जोधपुर ले जाया जा रहा था, उसी समय लखनऊ स्थित शहीद पथ पर एक टायर चोरी होने की बात सामने आयी है। पुलिस के अनुसार यहाँ स्थित बख्शी का तालाब (बीकेटी) एयरफोर्स स्टेशन से ट्रक मिराज के पाँच पहिये ले कर 27 नवंबर को जोधपुर एयरफोर्स स्टेशन के लिए रवाना हुआ था। उसी दिन शहीद पथ पर बदमाशों ने इस घटना को अंजाम दिया।

वायु सेना के अधिकारियों ने भी जोधपुर में ट्रक को कब्जे में ले कर ट्रक चालक से पूछताछ कर चोरी हुए टायरों की तलाशी अभियान चलाया है। राजस्थान में अजमेर के मायापुर निवासी ट्रक चालक हेम सिंह रावत ने यूनीवार्ता को दूरभाष पर बताया कि, बीते 27 नवंबर को वह बीकेटी से जोधपुर एयरफोर्स स्टेशन जा रहा था , तभी शहीद पथ से कानपुर की तरफ जाते समय कुछ अज्ञात लोगों ने ट्रक का रस्सा काटकर चोरी की घटना को अंजाम दिया। हेम सिंह ने बताया कि उसने जानकारी होने पर गाड़ी रोक कर चोरों को पकड़ना चाहा लेकिन वे भाग गए।

चालक ने पुलिस हेल्पलाइन नम्बर 112 पर भी घटना की सूचना दी।हेम सिंह ने बताया कि, इस मामले में लखनऊ के आशियाना थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस भी अपने स्तर से जांच कर रही है। वहीं पुलिस के मुताबिक शहीद पथ के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है।

Exit mobile version