Site icon hindi.revoi.in

सिद्धू ने की पाकिस्‍तान से व्‍यापार शुरू करने की वकालत तो भड़के मनीष तिवारी, जानें क्‍या कहा?

Social Share

नई दिल्ली, 5 दिसम्बर। पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू द्वारा भारत-पाकिस्तान के बीच व्यापार शुरू करने वाले बयान पर कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने जवाब दिया है। मनीष तिवारी ने कहा कि जब तक पाकिस्तान, भारत में आतंकवादियों को भेजना बंद नहीं करता और ड्रोन के माध्यम से हमारे क्षेत्रों में ड्रग्स और हथियार गिराना बंद नहीं करता, तब तक पाकिस्तान के साथ व्यापार संबंधी कोई भी बातचीत करना बेकार और व्यर्थ है।

बता दें कि हाल ही में नवजोत सिंह सिद्धू ने भारत-पाकिस्तान के बीच व्यापार को खोलने की वकालत की थी। उन्होंने अमृतसर में कहा था कि भारत और पाकिस्तान के बीच व्यापार खोला जाना चाहिए ताकि किसानों को फसलों का सही दाम मिल सके। इतना ही नहीं सिद्धू ने कहा था कि वह पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को बहुत पसंद करते हैं, जिन्होंने भारत से पाकिस्तान के लिए अमन-ईमान बस सेवा शुरू कराई थी।

नवोजत ने कहा,’ अगर यूरोप में दूसरे विश्वयुद्ध के बाद सीमाएं खोली जा सकती हैं तो यहां क्यों नहीं? सिद्धू ने कहा कि सरहदों पर चौकसी बरती जाए लेकिन मुंबई-कराची सीमा पर व्यापार हो सकता है तो अमृतसर-लाहौर सीमा पर व्यापार बंद क्यों कर दिया गया है।’

इस दौरान नवजोत ने कहा था कि व्यापार होगा तो 34 देशों को फायदा होगा। अगर केंद्र सरकार इसे खोल देती है तो पंजाब की इकोनॉमी को काफी बढ़ावा मिलेगा। . पंजाब कांग्रेस चीफ ने कहा,’ रोजगार इस चुनाव में सबसे बड़ा मुद्दा है। मैं आपको गारंटी देता हूं कि कुछ ही समय में हम आपको एक विजन देंगे। सभी लोगों के पास आंखें होती हैं, लेकिन विजन कुछ के पास होता है।’

Exit mobile version