Site icon hindi.revoi.in

जीवन में सफलता चाहते हैं तो शिक्षा और खेल दोनों की तरफ बढ़ें : ललिता प्रदीप

Social Share

बाराबंकी। मिशन प्रेरणा के अंर्तगत एसएमसी अध्यक्षों, सचिवों और ग्राम प्रधानों की संगोष्ठी एवं उन्मुखीकरण कार्यक्रम विकासखंड देवा के रामस्वरूप मेमोरियल विश्वविद्यालय में आयोजित किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में अपर शिक्षा निदेशक बेसिक ललिता प्रदीप, विशिष्ट अतिथि के रूप में ब्लाक प्रमुख देवा धर्मेंद्र सिंह यादव व यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉक्टर ए के सिंह की गरिमामयी उपस्थिति रही। बैठक की अध्यक्षता सेवानिवृत्त सहायक बेसिक शिक्षा अधिकारी जौनपुर चंद्र भूषण वर्मा व खंड शिक्षा अधिकारी देवा रामनारायण ने की। सर्वप्रथम अपर शिक्षा निदेशक को खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा बुके देकर स्वागत किया गया साथ ही समस्त ग्राम प्रधानों का भी खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा माला व बुके से स्वागत किया गया।

अपर शिक्षा निदेशक द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर पुष्पाजंलि एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इसके बाद प्राथमिक विद्यालय सैरैया और कोना गांव के छात्रों ने सरस्वती वंदना, स्वागत गीत एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। कायाकल्प, डीबीटी मिशन शक्ति, निपुण भारत, आदि के संबंध में खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा सभी को अवगत कराया गया। इस अवसर पर ब्लाक प्रमुख देवा धर्मेंद्र यादव द्वारा विद्यालयों के कायाकल्प हेतु किए गए कार्यों में ग्राम प्रधान व प्रधानाध्यापकों का संबंध स्थापित करते हुए अनेक विद्यालयों में किए गए कायाकल्प की सराहना की और सभी ग्राम प्रधानों को अपने विद्यालय के प्रति जागरूकता दिखाते हुए प्राथमिक तौर पर अपने गांव के विद्यालयों को आदर्श विद्यालय के रूप में स्थापित करने के लिए संकल्पित किया गया।

अपर शिक्षा निदेशक, बेसिक शिक्षा ललिता प्रदीप ने जनपद से जुड़ी पूर्व की यादों को साझा करते हुए महिला सशक्तिकरण पर अपने विचार व्यक्त किए एवं ग्राम प्रधानों में आई महिला प्रधानों का हौसला बढ़ाया।शिक्षा में सुधार हेतु अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि जींवन में सफलता चाहते है तो शिक्षा और खेल की दोनों की तरफ अग्रसर रहे। पूर्व प्रमुख इच्छुवाक मौर्य ने सरकार द्वारा चलाई जा रही कायाकल्प योजना के विषय में अपनी बातें साझा की।प्रधान संघ के अध्यक्ष एड रामनाथ यादव द्वारा अपने उद्बोधन में कार्यशाला को अत्यंत प्रभावी और सार्थक बताया गया। शिक्षिका सूर्या त्रिपाठी, चारू गर्ग और प्रीती वर्मा द्वारा पीपीटी का प्रदर्शन करते हुए विभाग की गतिविधियां को प्रोजेक्टर एवं एलसीडी के माध्यम से प्रदर्शित किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे सेवानिवृत्त सहायक बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया। खंड शिक्षा अधिकारी राम नारायण ने सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया एवं सबके प्रति आभार प्रकट किया। मंच का संचालन शिक्षक अवधेश तिवारी व जिला स्काउट मास्टर राजेन्द्र त्रिपाठी द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। इस अवसर पर ग्राम प्रधान दीपू रावत, प्रधान प्रतिनिधि संत कुमार, प्रधान बड़की, कमलेश रावत, अंजू यादव शिक्षक ओम प्रकाश , मोहम्मद इस्माइल,अशोक कुमार वर्मा, विकास वर्मा, मोहम्मद इस्माइल, प्रदीप मिश्रा, विवेक वर्मा, आभा प्रजापति, कविता वर्मा, कंचन गुप्ता, रति सिंह, अनुज कुमार वर्मा, विरेश वर्मा, विनय कुशवाहा, एआरपी जितेंद्र यादव, कमलेश वर्मा, राजेंद्र त्रिपाठी, अंजना मिश्रा, नीरज श्रीवास्तव, सईदुल हाशमी गीता देवी, चंद्र प्रभा, नीलम वर्मा, अर्चना वर्मा, रामकिशुन, राम आसरे, डॉ विनय कुशवाहा, राजेश श्रीवास्तव, वंदना श्रीवास्तव, प्रीति वर्मा, प्रमिला चौरसिया, सीबी सिंह, रामसेवक यादव, ओम प्रकाश यादव, अर्चना वर्मा आदि शिक्षक एवं शिक्षिका सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

मिशन हरियाली के संयोजक ने मुख्य अतिथि को भेंट किया पर्यावरण उपहार

मिशन हरियाली के संयोजक पर्यावरण प्रेमी शिक्षक विजय प्रताप सिंह ने मुख्य अतिथि अपर शिक्षा निदेश ललिता प्रदीप को पर्यावरण उपहार स्वरूप पौध भेंट किया। मिशन हरियाली के संयोजक पर्यावरण प्रेमी विजय प्रताप सिंह द्वारा अपर शिक्षा निदेशक ललिता प्रदीप व विशिष्ट अतिथि ब्लाक प्रमुख धर्मेंद्र यादव को एरिका पाम गमला भेंट कर मिशन हरियाली की ओर से भव्य स्वागत किया गया गया। सेवानिवृत्त खंड शिक्षा अधिकारी चंद्र भूषण वर्मा को प्रतीक के रूप में मिशन हरियाली की ओर से एक इंडोर पौधा गिफ्ट कर सम्मानित किया। मिशन हरियाली के संयोजक सभी कार्यक्रमों को पर्यावरण से जोड़कर बनाने के संकल्प को पूरा करते हैं। बुके के स्थान पर इंडोर पौधा देकर पर्यावरण संरक्षण में अपनी अहम भूमिका निभाते हैं। विजय द्वारा अनवरत चलाया जा रहा अभियान लोगों को पर्यावरण के प्रति प्रेरित कर रहा है।

Exit mobile version