Site icon hindi.revoi.in

खाद के लिए कड़ाके की ठंड में लाइनों में लगने को मजबूर किसान : कुमारी सैलजा

Social Share

चंडीगढ़, 16 जनवरी। हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष कुमारी सैलजा ने आज आरोप लगाया कि खाद का इंतजाम करने में भाजपा-जजपा गठबंधन सरकार की विफलता के कारण कड़ाके की ठंड के बावजूद किसान लाइनों में लगने को मजबूर हैं। यहां जारी बयान में कुमारी सैलजा ने कहा कि प्रदेश सरकार ‘मेरी फसल मेरा ब्यौरा‘ पोर्टल पर किसानों से उनकी बोई गई फसलों की जानकारी भरवाती है।

इस पर ब्यौरा न देने वालों की फसल को मंडियों में खरीदने से इंकार करती है लेकिन, इसी रिकॉर्ड के अनुसार खाद का इंतजाम न करके किसानों को प्रताड़ित कर रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि धान की कटाई के बाद जब किसानों को गेहूं की बिजाई के लिए खाद की जरूरत थी तब भी उन्हें खाद की बजाय पुलिस की लाठियां मिली थी।
इसके बाद तीन महीने से अधिक समय बीतने के बावजूद उन्हें जरूरत के अनुसार खाद नहीं मिल रही है।

अब बारिश के बाद गेहूं में यूरिया की जरूरत है और किसानों को आधार कार्ड दिखाने औेर रुपये खर्चने के बाद भी पर्याप्त खाद नहीं मिल रहा है औैर लाइनों में लगकर समय बर्बाद करना पड़ रहा है। कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि जींद व हिसार जिले में लगातार लग रही किसानों की लाइनों से साफ है कि भाजपा-जजपा गठबंधन सरकार को किसानों से कोई सरोकार नहीं है।

उन्होंने आरोप लगाया कि कृषि कानूनों के खिलाफ एक साल चले किसान आंदोलन के कारण सरकार किसानों को जानबूझकर परेशान कर रही है। उन्होंने प्रदेश सरकार से यूरिया की कमी को लेकर श्वेत पत्र जारी करने की मांग की।

Exit mobile version