Site icon hindi.revoi.in

अखिलेश के बयान पर केशव का पलटवार, कहा- ‘चोर की दाढ़ी में तिनका’

Social Share

जौनपुर, 31 दिसम्बर। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कन्नौज में इत्र कारोबारियों के खिलाफ छापेमारी पर समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा रोष व्यक्त करने को ‘चोर की दाढ़ी में तिनका’ बताया है। भाजपा की जनविश्वास यात्रा में शामिल होने यहां पहुंचे मौर्य ने शुक्रवार को संवाददाताओं से कहा, “मैंने छापे के बार में सुना नहीं है, लेकिन यदि आप कह रहे हैं तो मैं यही कहूंगा कि छापेमारी की कार्रवाई पर अगर उनके (अखिलेश) मुंह से एक भी शब्द निकला तो चोर की दाढ़ी में तिनके जैसा है।”

गौरतलब है कि आयकर विभाग ने आज कन्नौज में इत्र कारोबारी और सपा के विधान परिषद सदस्य पुष्पराज जैन के घर छापा मारा है। आयकर विभाग की इस कार्रवाई को अखिलेश ने सरकार की बदले की भावना से की गयी कार्रवाई बताया है। मौर्य ने कहा कि जांच एजेंसियां अगर कार्रवाई नहीं करतीं तो गरीब के खजाने का छुपाया गया 280 करोड़ रुपये कैसे बाहर निकलता।

उन्होंने कहा कि सपा ने अपने शासनकाल में जो भ्रष्टाचार किया, उसका अब खुलासा हो रहा है। सपा इस तरह की कार्रवाई का स्वागत करने की बजाय अगर इस पर रोष प्रकट कर रही है तो जरूर दाल में कुछ काला है।

Exit mobile version