Site icon hindi.revoi.in

सरकार जिद छोड़कर किसानों की माँगें माने: केजरीवाल

Social Share

नई दिल्ली, 28 अक्टूबर। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को कहा कि केंद्र सरकार को अपनी ज़िद्द छोड़कर किसानों की माँगों को मानना चाहिए। सीएम केजरीवाल ने हरियाणा के बहादुरगढ़ में प्रदर्शनकारी महिलाओं के मौत पर दुख व्यक्त किया। उन्होंने कहा हादसा बेहद दुखद है। दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रभु से प्रार्थना करता हूँ। उन्होंने कहा, “केंद्र सरकार अगर अपनी जिद छोड़कर किसानों की मांगें मान ले तो हमारे किसान परिवारों को यूँ सड़कों पर बैठने की जरूरत ही नहीं पड़ेगी। ऐसे दुखद हादसे होंगे ही नहीं।’’

उल्लेखनीय है कि बहादुरगढ़ में सुबह एक तेज रफ्तार ट्रक ने महिला किसान प्रदर्शनकारियों को कुचल दिया। इस हादसे में तीन बुजुर्ग महिलाओं की मौत हो गई और तीन की हालत अब भी गंभीर बताई जा रही है। तीनों महिलाएँ पंजाब के मनसा जिले के दयालुवाला गाँव की रहने वाली है। गौरतलब है कि केंद्र सरकार के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ करीब 11 महीने से दिल्ली की सीमा पर किसानों का आंदोलन चल रहा है। इसी आंदोलन से तीनों महिलाएं भी जुड़ी थीं।

Exit mobile version