Site icon hindi.revoi.in

दिल्ली में मिला ओमिक्रॉन का पहला केस, तंजानिया से आया शख्स हुआ संक्रमित

Social Share

नई दिल्ली, 5 दिसम्बर। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पहला कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन का मामला सामने आया है। स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन के मुताबिक जो भी लोग अन्य देशों से आ रहे है सबका टेस्ट किया जा रहा है। बाहर से आए 17 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं, इसके अलावा उनके परिवार के 6 लोग भी पॉजिटिव संक्रमित मिले हैं। कुल 23 लोग ऐसे हैं, जिनका दोबारा टेस्ट किया जा रहा है। जीनोम सीक्वेंसिंग के बाद 12 लोगों की रिपोर्ट आई है, जिसमें शुरुआती रिपोर्ट में एक शख्स को ओमिक्रोन पॉजिटिव पाया गया है।

ये शख्स तंजानिया से आया है। हालांकि फिलहाल ये संभावित मामला ही है, इसकी फाइनल रिपोर्ट कल आएगी। शुरुआती रिपोर्ट में इसे ओमिक्रोन से संक्रमित पाया गया है। उन्होंने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंदर केजरीवाल ने केंद्र सरकार से बार बार मांग की है कि, जहां भी ओमिक्रोन वेरिएंट फैला हुआ है, वहां से फ्लाइट्स को बंद किया जाए। केंद्र सरकार को इस पर जल्द फैसला लेना चाहिए।

ओमिक्रोन वेरिएंट को देश में फैलने से रोकने में ये फैसला मददगार साबित हो सकता है। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि ये कोरोना का नया वेरिएंट है, पुराने वेरिएंट की तरह ही इसका इलाज किया जा रहा है। सत्येंद्र जैन ने लोगों से अपील करते हुए कहा है कि जो भी लोग घर से बाहर निकलें वो मास्क लगाएं. जिन लोगों ने वैक्सीन नहीं ली है वो जल्द वैक्सीन भी लगवा लें।

Exit mobile version