Site icon hindi.revoi.in

यूपी चुनाव 2022: भाजपा ने मुलायम सिंह के घर में लगाई सेंध, बहू अपर्णा यादव होंगी बीजेपी में शामिल

Social Share

लखनऊ, 16 जनवरी। यूपी विधानसभा चुनाव में दलबदल की प्रक्रिया लगातार जारी है। इसी कड़ी में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव के घर में बड़ी सेंधमारी की है। अब खबर सामने आ रही है कि सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव आज बीजेपी में शामिल होंगी। उनके साथ आईपीएस की नौकरी छोड़ने वाले असीम अरुण भी बीजेपी की सदस्यता ग्रहण करेंगे।

गौरतलब है कि अभी इसी सप्ताह स्वामी प्रसाद मौर्य समेत भाजपा के तीन कैबिनेट मंत्री के साथ कई विधायकों ने पार्टी से इस्तीफा देकर समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर कर ली। वहीं अब बड़ी खबर यह आ रही है कि सपा मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव आज भाजपा में शामिल होंगी। ये दोनों लोग राजधानी लखनऊ भाजपा के प्रदेश मुख्यालय में पार्टी की सदस्यता ग्रहण करेंगे। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश चुनाव के सहप्रभारी और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह मौजूद रहेंगे।

कौन हैं अपर्णा यादव

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अपर्णा यादव, सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री व समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव के छोटे बेटे और अखिलेश यादव के सौतेले भाई प्रतीक यादव की पत्नी हैं। अपर्णा ने साल 2017 के विधानसभा चुनाव में लखनऊ कैंट सीट से सपा के टिकट पर चुनाव लड़ा था। जिसमें उन्हें भाजपा की उम्मीदवार रीता बहुगुणा जोशी के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। इस चुनाव के दौरान उनके लिए सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने प्रचार भी किया था। जोशी के सांसद चुने जाने के बाद हुए उपचुनाव में भी बीजेपी ने यह सीट जीत ली थी।

आपको बता दें कि अपर्णा यादव सपा में रहते हुए भी सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सार्वजनिक मंच से तारीफ करती नजर आती रही हैं। मूल रूप से उत्तराखंड की रहने वाली अपर्णा कई बार योगी आदित्यनाथ के साथ भी नजर आई हैं। ऐसे खबरें हैं कि भाजपा उन्हें लखनऊ कैंट विधानसभा सीट से प्रत्याशी घोषित कर सकती है। इससे पहले मुलायम सिंह यादव के समधी और फिरोजाबाद के सिरसागंज सीट से विधायक हरिओम यादव भी बीजेपी में शामिल हो गए थे। हरिओम यादव के भाई रामप्रकाश उर्फ नेहरू की बेटी की शादी मुलायम स‍िंह के भतीजे रणवीर सिंह से हुई है।

Exit mobile version