नई दिल्ली, 16 नवम्बर। कांग्रेस ने महंगाई को लेकर सरकार पर कड़ा हमला करते हुए कहा है कि पिछले एक साल के दौरान बेलगाम महंगाई की रफ्तार के कारण पहले से ही परेशान लोग और अधिक संकट में घिर गये है। कांग्रेस ने मंगलवार को कहा कि पिछले एक साल के दौरान आम आदमी और भी गरीब हुआ है इस दौरान महंगाई किस रफ्तार से बढ़ी इसका अनुमान सरकारी आंकड़ा देखकर आसानी से लगाया जा सकता है।
सरकार अपना खजाना भरने के लिए जनता पर लगातार बोझ बढ़ाती जा रही है। पार्टी ने कहा कि सरकार की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, सितंबर के मुकाबले अक्टूबर में थोक महंगाई 10.66 प्रतिशत से बढ़कर 12.54 प्रतिशत पर पहुंच गई है और आम आदमी के लिए महंगाई के दलदल में फंस कर लगातार मुश्किल बढ़ती जा रही है।
पार्टी ने कहा, “देश में महंगाई पूरी तरह से बेलगाम हो गई है। जनता पर दोहरी मार पड़ रही है। एक तरफ आय में कमी आई है तो दूसरी तरफ मुद्रास्फीति दर तेजी से बढ़ती जा रही है। ‘अच्छे दिनों’ का सपना दिखाकर जनता को ‘महंगे दिन’ दिखाए जा रहे हैं।”