Site icon hindi.revoi.in

राष्ट्रीय सुरक्षा से अक्षम्य समझौता कर रही है सरकार : कांग्रेस

Social Share

नयी दिल्ली, 18 नवम्बर। कांग्रेस ने सरकार पर राष्ट्रीय सुरक्षा के साथ अक्षम्य समझौता करने का आरोप लगाते हुए कहा है कि चीन डोकलाम के नजदीक भारतीय सीमा में हजारों एकड़ भूमि पर गांव बसा कर देश की सुरक्षा को चुनौती दे रहा है लेकिन सरकार इस बारे में कुछ बोलने को तैयार नहीं है।

कांग्रेस प्रवक्ता गौरव बल्लव ने गुरुवार को यहां पार्टी मुख्यालय में संवाददाता सम्मेलन में कहा कि सेटेलाइट से मिली तस्वीरों से साफ है कि चीन ने भूटान के नजदीक भारतीय सीमा में 25 हजार एकड़ भूमि पर गांव बसाया है और उसने यह काम पिछले वर्ष मई से नवंबर के बीच किया है लेकिन हमारी सरकार ने इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं की।

उन्होंने कहा कि चीन ने एक नहीं कई गांव बसाए है और डोकलाम के नजदीक बड़े स्तर पर निर्माण कार्य किया है। उसने वहां पक्की सड़कों का भी निर्माण किया है लेकिन भारत सरकार उसकी गतिविधियों को रोकने में असमर्थ रही है।

प्रवक्ता ने कहा कि चीन की हमारी सीमा पर जारी गतिविधियां देश की सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा बन गई है, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस पर चुप्पी साधे हैं और उनकी सरकार की यह चुप्पी देश के वीर सैनिकों का अपमान है।

उन्होंने कहा कि यह चिंता की बात है कि चीन की सीमा पर बढ़ते आक्रमक रुख को लेकर भारत सरकार कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है। उनका कहना था की राष्ट्रीय सुरक्षा का यह मामला अत्यंत गंभीर है और प्रधानमंत्री को चुप्पी तोड़कर देश की जनता को इस बारे में जवाब देना चाहिए।v

Exit mobile version