Site icon hindi.revoi.in

भाजपा का दिल्ली सरकार की नयी आबकारी नीतियों के विरोध में प्रदर्शन

Social Share

नई दिल्ली, 3 जनवरी। राष्ट्रीय राजधानी में दिल्ली सरकार की नयी आबकारी नीति के विरोध में भारतीय जनता पार्टी ( भाजपा ) की राज्य इकाई ने सोमवार को कई स्थानों पर प्रदर्शन किया और कहा कि राजधानी में रिहायशी और अनाधिकृत इलाकों में शराब की दुकानें खुल रही है जिससे लोग परेशान हैं और यह अत्यंत निंदनीय है।

दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पंजाब में शराब बंदी पर रोक लगाने की वकालत कर रहे हैं और दिल्ली को शराब नगरी बनाने में तुले हुए हैं। उन्होंने कहा कि नयी शराब नीति के तहत खोली जा रही दुकानें जो अनाधिक़ृत क्षेत्र में हैं, मास्टर प्लान 2021, दिल्ली नगर निगम के नियमों का पालन नहीं कर रही है या फिर विद्यालय और धार्मिक स्थल के पास में हैं तो उसे तुरंत प्रभाव से सील किया जाएगा।

श्री गुप्ता ने कहा कि भाजपा शासित दिल्ली की तीनों निगमों द्वारा अब तक कई दुकानों को नोटिस भेजा और सील किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि श्री केजरीवाल जब तक इस आबकारी नीति को वापस नहीं लेते, भाजपा का संघर्ष जारी रहेगा। भाजपा ने 15 स्थानों पर चक्का जाम किया जिसके चलते भारी ट्रैफिक जाम की स्थिति पैदा हो गयी और आने जाने वाले सैकड़ों लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा।

Exit mobile version