Site icon hindi.revoi.in

गोवा चुनाव : भाजपा ने जारी की 34 उम्मीदवारों की पहली सूची, सांकली से लड़ेंगे सीएम प्रमोद सावंत

Social Share

नई दिल्ली, 20 जनवरी। गोवा विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने गुरुवार को 34 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी, जिसमें गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत सांकली से चुनाव लड़ेंगे। महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री  व भाजपा के गोवा चुनाव प्रभारी देवेंद्र फडणवीस और पार्टी महासचिव अरुण सिंह ने यहां भाजपा मुख्यालय में आहूत प्रेस कॉन्फ्रेंस में उम्मीदवारों की सूची जारी की।

पूर्व मुख्‍यमंत्री मनोहर पर्रिकर के पुत्र उत्पल का नाम पहली सूची में नहीं

फिलहाल राज्य के पूर्व मुख्‍यमंत्री और देश के पूर्व रक्षा मंत्री रहे मनोहर पर्रिकर के पुत्र उत्पल पर्रिकर का नाम उम्मीदवारों की पहली सूची में शामिल नहीं है। पर्रिकर पणजी से टिकट मांग रहे थे और वहां से पार्टी ने वर्तमान विधायक अतनासियो मोंटेसेरेट को ही प्रत्याशी बनाया है। इसके अलावा राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री लक्ष्मीकांत पार्सेकर का नाम भी उम्मीदवारों की पहली सूची में नहीं है। गोवा के उपमुख्यमंत्री मनोहर अजगांवकर मडगांव से चुनाव लड़ेंगे।

छह मौजूदा विधायकों के टिकट कटे

भाजपा महासचिव अरुण सिंह ने कहा कि पहली सूची में नौ अल्पसंख्यक (ईसाई समुदाय) उम्मीदवार हैं वहीं सामान्य सीट से तीन अनुसूचित जनजाति और एक अनुसूचित जाति के कार्यकता को टिकट दिया गया है। वहीं दो महिला प्रत्याशियों के नाम भी पहली सूची में शामिल किए गए हैं। पार्टी ने नौ सामान्य जाति के नेताओं को अपना उम्मीदवार बनाया है जबकि एक पत्रकार को भी टिकट दिया गया है। हालांकि छह मौजूदा विधायकों के टिकट काटे भी गए हैं।

दिलचस्प बात है कि एक परिवार से एक टिकट का सिद्धांत रखने वाली भाजपा की दोनों महिला उम्मीदवारों तालेगांव से जेनिफर मोंटेसेरेट और पोरिएम से दिव्या विश्वजीत राणे के पति को भी भाजपा ने चुनाव मैदान में उतारा है। श्रीमती राणे के पति विश्वजीत प्रताप सिंह राणे वालपोई और श्रीमती मोंटेसेरेटन के पति श्री मोंटेसेरेटन पणजी से उम्मीदवार हैं।

देवेंद्र फडणवीस ने कहा, ‘पूर्व मुख्यमंत्री श्री पर्रिकर और उनका परिवार हमारा परिवार है। हमने उनके पुत्र को पणजी की जगह दो विकल्प दिए थे लेकिन उन्होंने पहले के लिए मना कर दिया। दूसरे विकल्प पर उनसे चर्चा की जा रही है। हमें लगता है कि वह मान जाएंगे।”

श्री फडणवीस ने कहा कि भाजपा राज्य की सभी सीटों पर अकेले चुनाव लड़ रही है। उन्होंने कहा पिछले 10 वर्षों से गोवा में भाजपा की सरकार ने स्थिरता और विकास के मूलमंत्र को यथार्थ में उतारा है। गोवा की राजनीति में जो अस्थिरता थी, उसे भाजपा ने खत्म किया और पार्टी गोवा को विकास के एक नए पथ पर लेकर गई। उल्लेखनीय है कि गोवा की 40 विधानसभा सीटों के लिए मतदान 14 फरवरी को होगा और मतगणना 10 मार्च को होगी।

Exit mobile version