Site icon Revoi.in

धर्म के आधार पर राजनीति करने वाली पार्टियां देश के लिये खतरा : जेपी नड्डा

Social Share

मेरठ, 11 दिसम्बर। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शनिवार को यहां कहा कि जाति और धर्म के आधार पर राजनीति करने वाली तमाम पार्टियां देश के लिये बहुत बड़ा खतरा हैं जो देश को खंडित करने का काम कर रही हैं। नड्डा ने यहां पार्टी के बूथ अध्यक्षों के सम्मेलन को संबोधित करते हुये कहा सिर्फ भाजपा ही ऐसी पार्टी है जो जाति धर्म पर नहीं बल्कि सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास को साथ लेकर चलती है।

नड्डा शनिवार को यहां सुभारती विश्वविद्यालय परिसर के मैदान में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 14 जिलों के बूथ अध्यक्षों के सम्मेलन में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे। इस सम्मेलन को ‘मेरठ बूथ, सबसे मजबूत’ नाम दिया गया था। नड्डा ने सम्मेलन में लगभग 22 हजार बूथ अध्यक्षों को आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा की जीत सुनिश्चित करने के मंत्र दिये। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी (सपा) आगामी चुनाव से पहले एक नये चेहरे में सबके सामने आने का प्रयास कर रही है। लेकिन यह वही पार्टी है जिसकी सरकार ने 15 आतंकवादियों को छुड़ाने का काम किया और बाद में उनमें से चार को फांसी और बाकी को उम्र कैद की सजा हुई।

उन्होंने कहा कि सपा सरकार, दंगा तंत्र की सरकार थी। उसके कार्यकाल में 700 से ज्यादा दंगे हुये। नड्डा ने कहा, “जब हमसे गन्ना और जिन्ना पर सवाल किया जाता है तो हम कह देते हैं कि गन्ना तो हमारा है और जिन्ना उनका। अब जिन्ना के जिन्न को बोतल में डालने का काम तुम (जनता) पर छोड़ दिया है।” नड्डा ने कहा आज इस कार्यकर्ताओं के विशाल हुजूम में न किसी ने मास्क लगा रखा है और सभी पास पास इसलिये बैठे है क्योंकि प्रधानमंत्री मोदी ने टीकाकरण के जरिये हमें यी स्वतंत्रा प्रदान की है। उन्‍होंने कहा कि यह दूरंदेशी मोदी जी की है जिन्होंने मात्र नौ माह में जनता को वैक्सीन की दोनों खुराक दे दीं।

भाजपा अध्यक्ष ने सपा पर तंज कसते हुये कहा कि सरकार के कामों की वजह से ऐसे हालात जल्द आने वाले हैं जब लाल टोपियां भी केसरिया हो जायेंगी। उन्होंने कहा, “तीनों कृषि कानूनों को सरकार ने वापस ले लिया क्योंकि हम किसानों को इन कानूनों के लाभ के बारे में समझा नहीं सके। लेकिन सच्चाई यह है कि केंद्र और उत्तर प्रदेश की सरकारों ने जितना कुछ किसानों के लिये किया है उतना किसी भी पिछली सरकार ने कभी नहीं किया।”

इस मौके पर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह शुक्रवार को ही मेरठ पहुंच गये थे जिन्होंने मेरठ के अलावा सहारनपुर और मुजफ्फरनगर की चुनावी तैयारियों में जुटे कार्यकर्ताओं के बूथ सम्मेलन को ऐतिहासिक बनाने का आवाहन किया था। उन्होंने आज कहा कि अगर बूथ जीता तो चुनाव जीता यही एक मंत्र है। इस मौके पर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा और केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान भी मौजूद थे।