Site icon hindi.revoi.in

भाजपा सांसद ने विपक्ष को दी नसीहत, कांग्रेस प्रवक्ता के लिए कही बड़ी बात

Social Share

उन्नाव। विपक्ष ही नहीं कभी कभी पार्टी पर भी टिप्पणी करके सुर्खियों में रहने वाले सांसद साक्षी महाराज ने एक बार फिर विरोधियों पर निशाना साधा है। अब संसद के केंद्रीय कक्ष में संविधान दिवस पर आयोजित समारोह का बहिष्कार करने वालों पर बयान देकर सांसद साक्षी महाराज ने कटाक्ष किया है। उन्होंने विपक्षियों पर संविधान का मखौल उड़ाने पर नाराजगी जताई है और दोबारा ऐसी गलती न करने की नसीहत तक दी है। वहीं जेवर एयरपोर्ट को लेकर टिप्पणी करने वाले कांग्रेस प्रवक्ता पर भी पलटवार किया है।

उन्नाव, जागरण संवाददाता। विपक्ष ही नहीं कभी कभी पार्टी पर भी टिप्पणी करके सुर्खियों में रहने वाले सांसद साक्षी महाराज ने एक बार फिर विरोधियों पर निशाना साधा है। अब संसद के केंद्रीय कक्ष में संविधान दिवस पर आयोजित समारोह का बहिष्कार करने वालों पर बयान देकर सांसद साक्षी महाराज ने कटाक्ष किया है। उन्होंने विपक्षियों पर संविधान का मखौल उड़ाने पर नाराजगी जताई है और दोबारा ऐसी गलती न करने की नसीहत तक दी है। वहीं जेवर एयरपोर्ट को लेकर टिप्पणी करने वाले कांग्रेस प्रवक्ता पर भी पलटवार किया है।

हाल में दिये सांसद साक्षी महाराज के बयान

कृषि कानूनों की वापसी : सांसद ने कहा था- बिल तो बनते रहते हैं, बिगड़ते रहते हैं, वापस आ जाएंगे, दोबारा बन जाएंगे, कोई देर नहीं लगती है। भारतीय जनता पार्टी के लिए प्रथम राष्ट्र है और राष्ट्र सर्वोपरि है। मोदी ने बिल और राष्ट्र में से राष्ट्र को चुना है।

सिद्धू को भी दे चुके सलाह : साक्षी महाराज ने पंजाब के कांग्रेस नेता सिद्धू को उनके पाकिस्तान के पीएम को अपना बड़ा भाई बताने वाले बयान पर भी नसीहत दे चुके हैं। कहा था कि सिद्धू के बयानों से उनकी पार्टी संकट में फंस जाती है, पर मैं संत होने के नाते सलाह देता हूं कि छोटे भाई को बड़े भाई के पास ही रहना चाहिए। वह बड़ा भाई मानते हैं तो पाकिस्तान चले जाना चाहिए।

Exit mobile version