Site icon hindi.revoi.in

कर्नाटक : बसवराज बोम्मई होंगे नए मुख्यमंत्री, येदियुरप्पा की जगह संभालेंगे राज्य की कमान

Social Share

बेंगलुरु, 27 जुलाई। कर्नाटक के मंत्री बसवराज बोम्मई मंगलवार की शाम यहां भाजपा विधायक दल की बैठक में भाजपा विधायक दल के नए नेता चुन लिए गए और अब वह बीएस येदियुरप्पा की जगह राज्य के नए मुख्यमंत्री होंगे। येदियुरप्पा ने सोमवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया था।

कार्यवाहक मुख्यमंत्री येदियुरप्पा पर्यवेक्षक के तौर पर कर्नाटक आए दो केंद्रीय मंत्रियों – जी किशन रेड्डी और धर्मेंद्र प्रधान के साथ कैपिटल होटल पहुंचे, जहां विधायक दल की बैठक हुई। बैठक में बासवराज के नाम पर मुहर लगी।

विधायक दल की बैठक से पहले बसवराज बोम्मई और जगदीश शेट्टार ने कुमारा क्रूपा गेस्ट हाउस में धर्मेंद्र प्रधान, किशन रेड्डी और भाजपा के प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह से मुलाकात की थी। इसी दौरान भाजपा नेता रेणुकाचार्य और डॉक्टर के. सुधाकर ने भी अरुण सिंह से भेंट की। ज्ञातव्य है कि येदियुरप्पा के सीएम बनने के समय से रेणुकाचार्य एक मंत्रालय पाने की कोशिश करते रहे हैं जबकि डॉ. सुधाकर उन नेताओ में से एक हैं, जिन्हें मंत्री पद मिलने की उम्मीद है।

Exit mobile version