Site icon hindi.revoi.in

राजस्थान के मुख्यमंत्री गहलोत ने बूस्टर डोज की घोषणा पर जताई खुशी

Social Share

जयपुर, 26 दिसम्बर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की बूस्टर डोज एवं 15 साल से 18 साल तक के बच्चों के वैक्सीनेशन की घोषणा पर प्रसन्नता व्यक्त की है। गहलोत ने इस घोषणा पर कहा “मुझे प्रसन्नता है कि आज हमारी मांग को स्वीकार कर प्रधानमंत्री जी ने बूस्टर डोज एवं 15 साल से 18 साल तक के बच्चों के वैक्सीनेशन की घोषणा की है।”

उन्होंने कहा कि वैक्सीन एवं कोविड प्रोटोकॉल ही कोविड से लड़ने का तरीका है। उन्होंने कहा कि विशेषज्ञों की राय के अनुसार हमने कई दफा पत्र लिखकर प्रधानमंत्री से कोविड वैक्सीन की बूस्टर डोज एवं बच्चों की वैक्सीन के संबंध में दिशा निर्देश जारी करने की मांग की थी।
मुख्यमंत्री ने सभी लोगों से कोविड की गंभीरता समझकर वैक्सीनेशन करवाने और इस छुट्टियों के सीजन में कोविड प्रोटोकॉल का पूरी तरह पालन सुनिश्चित करने का आग्रह किया।

सरकार ने बूस्टर डोज लगने का मेरा सुझाव माना : राहुल

इससे पहले कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी खुशी जताई, और कहा कि केंद्र सरकार ने कोरोना महामारी से बचाव के लिए बूस्टर डोज लगाने के उनके सुझाव को माना है और सभी नागरिकों को यह डोज लगाने का निर्णय लिया है। कांग्रेस नेता ने सरकार के उनके सुझाव को अमलीजामा पहुंचाने पर खुशी जाहिर करते हुए मोदी सरकार के इस निर्णय को सही कदम बताया और कहा कि कोरोना महामारी से देश के हर नागरिक को सुरक्षा पहुंचाना बहुत जरूरी है।

Exit mobile version