Site icon hindi.revoi.in

भारत-अमेरिका संबंधों को मजबूती से जारी रखना राष्ट्रपति बाइडेन का दृढ़संकल्प : अमेरिकी विदेश मंत्री ब्लिंकन

Social Share

नई दिल्ली, 28 जुलाई। अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने कहा है कि अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन का दृढ़संकल्प भारत और अमेरिका के बीच संबंधों को मजबूती से जारी रखना है। भारत दौरे पर आए ब्लिंटन बुधवार को अपने समकक्ष एस. जयशंकर से द्विपक्षीय संबंधों समेत विभिन्न विषयों पर चर्चा के उपरांत मीडिया को संबोधित कर रहे थे।

देशों के बीच सहयोग अब पहले से कहीं अधिक जरूरी

ब्लिंकन ने कहा, ‘ऐसी कोई चुनौती नहीं है, जिसका हमारे नागरिकों के जीवन पर प्रभाव न हो, चाहे वह कोविड महामारी हो, उभरती प्रौद्योगिकी। हममें से कोई भी अकेले इन चुनौतियों का सामना नहीं कर सकता है। देशों के बीच परस्पर सहयोग अब पहले से कहीं अधिक जरूरी है।’

जयशंकर और ब्लिंकन के बीच बातचीत के एजेंडे में अफगानिस्तान में तेजी से बदल रहे सुरक्षा परिदृश्य, हिन्द-प्रशांत क्षेत्र में भागीदारी बढ़ाने, कोविड-19 से निबटने के प्रयासों में सहयोग समेत अन्य विषय शामिल थे। ब्लिंकन ने कहा, ‘मैं उस काम की सराहना करता हूं, जो हम एक साथ करने में सक्षम हैं और जो काम हम आने वाले महीनों में एक साथ करने जा रहे हैं।’

जयशंकर बोले – समकालीन चुनौतियों पर और भी मिलकर काम करने की जरूरत

भारतीय विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने कहा, ‘हिन्द-प्रशांत क्षेत्र में शांति और समृद्धि दोनों देशों के लिए उतनी ही महत्वपूर्ण है, जितनी अफगानिस्तान में लोकतांत्रिक स्थिरता। एक सहयोगी मंच के रूप में क्वाड (क्वाड) को मजबूत करना हमारे पारस्परिक हित में है।’

जयशंकर ने यह भी कहा, ‘हमें आतंकवाद जैसी प्रमुख समकालीन चुनौतियों पर और भी मिलकर काम करना चाहिए। वैश्विक मुद्दों पर हमारी बातचीत निश्चित रूप से राष्ट्रीय अनुभवों और ऐतिहासिक दृष्टिकोणों के वास्तविक आदान-प्रदान से समृद्ध होगी।’

कोविड टीकाकरण के लिए अमेरिका से 2.5 करोड़ डॉलर की अतिरिक्त मदद

इस बीच कोविड टीकाकरण में सहयोग के लिए अमेरिका से भारत को और 2.5 करोड़ डॉलर की मदद की घोषणा की गई है। ब्लिंकन ने देर शाम एक ट्वीट में कहा, ‘भारत के कोविड-19 टीकाकरण कार्यक्रम का समर्थन करने के लिए अमेरिकी सहायता के माध्यम से अमेरिकी सरकार से अतिरिक्त 2.5 करोड़ डॉलर की घोषणा करते हुए मुझे गर्व महसूस हो रहा है।’

ब्लिंकन ने पीएम मोदी से भी मुलाकात की

ब्लिंकन ने देर शाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात की। पीएम मोदी ने एक ट्वीट में कहा, ‘आज अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन से मिलकर अच्छा लगा। मैं भारत-अमेरिका रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने के लिए राष्ट्रपति जो बाइडेन की दृढ़ प्रतिबद्धता का स्वागत करता हूं, जो हमारे साझा लोकतांत्रिक मूल्यों में निहित है और वैश्विक भलाई के लिए एक ताकत है।’

इसके पूर्व दिन में ब्लिंकन ने पूर्व राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल के साथ मुलाकात की थी और दोनों देशों के द्विपक्षीय तथा क्षेत्रीय मुद्दों समेत अफगानिस्तान में सुरक्षा स्थिति पर बातचीत की। उन्होंने सिविल सोसाइटी के प्रतिनिधियों के साथ भी बैठक की थी।

Exit mobile version