Site icon hindi.revoi.in

सरयू नहर परियोजना का काम सपा सरकार में तीन चौथाई पूरा हो गया था: अखिलेश यादव

Social Share

लखनऊ, 11 दिसम्बर। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पूर्वी उत्तर प्रदेश की दशकों से लंबित पड़ी सरयू नहर राष्ट्रीय परियोजना का काम पूरा करने का श्रेय सत्तारूढ़ योगी सरकार द्वारा लेने पर तंज कसते हुये शनिवार को कहा कि इस परियोजना का तीन चौथाई काम सपा सरकार में पूरा हो गया था। शेष बचे काम को पूरा करने में भाजपा सरकार ने पांच साल लगा दिये।

उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बलरामपुर में इस परियोजना का आज दोपहर लोकार्पण करेंगे। राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश ने ट्वीट कर कहा, “सपा के समय तीन चौथाई बन चुकी ‘सरयू राष्ट्रीय परियोजना’ के शेष बचे काम को पूर्ण करने में उप्र भाजपा सरकार ने पाँच साल लगा दिये।” सपा अध्यक्ष ने दावा किया, “2022 में फिर सपा का नया युग आएगा, विकास की नहरों से प्रदेश लहलहाएगा। सपा का काम जनता के नाम।”

इससे पहले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी प्रधानमंत्री मोदी द्वारा लगभग 10 हजार करोड़ रुपये की लागत वाली इस परियोजना का उद्घाटन किये जाने पर राज्य के किसानों की ओर से उनका आभार व्यक्त किया।

प्रधानमंत्री मोदी आज करेंगे उद्घाटन

उत्तर प्रदेश के बलरामपुर में लगभग दस हजार करोड़ रुपये की लागत वाली ‘सरयू नहर परियोजना’ का आज शनिवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी उद्घाटन करेंगे। यह परियोजना लगभग पांच दशकों से लंबित थी जिसे केन्द्र की मोदी सरकार के सहयोग से उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने पूरा किया है। राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर बताया, ‘माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के कर-कमलों से आज श्रद्धेय अटल जी की कर्मस्थली बलरामपुर में लगभग 10,000 करोड़ रुपये की ‘सरयू नहर राष्ट्रीय परियोजना’ का उद्घाटन होने जा रहा है।”

Exit mobile version