Site icon hindi.revoi.in

अखिलेश ने भाजपा पर बोला हमला, वे हमें पिछड़ा कहते हैं, लेकिन हमारी सोच प्रगतिशील है

Social Share

कुशनीगर 14 नवम्बर। सपा के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भाजपा पर धार्मिक तुष्टीकरण की राजनीति करने का आरोप लगाते हुये रविवार को कहा कि वे (भाजपा) हमें पिछड़ा कहते हैं लेकिन हमारी सोच प्रगतिशील है और वे (भाजपा) अगड़े होकर भी पिछड़ी सोच वाले हैं। समाजवादी विजयरथ यात्रा के साथ कुशीनगर पहुंचे अखिलेश ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि केन्द्र और उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार उन्हीं परियोजनाओं का उद्घाटन कर रही है जिन्हें पांच साल पहले समाजवादी सरकार ने शुरु किया था।

उन्होंने कहा, “हमने पांच साल पहले सड़क पर विमान उतार दिये थे, भाजपा सरकार आज ये काम करके वाहवाही लूटना चाहती है। भाजपा सरकार हमसे पांच साल पीछे चल रही है।” उन्होंने कहा कि इससे साफ है कि भाजपा वाले अपनी सोच और अपने काम के आधार पर पिछड़े हैं।

सपा सरकार में सबको मिलेगा सम्मान

अखिलेश ने कहा भाजपा झूठ बोलने वाली पार्टी है। किसान, नौजवान, माता, बहन इस सरकार को बदलने जा रहे हैं। सपा सरकार में सबको मिलेगा सम्मान। किसानों का गन्ना मूल्य भुगतान नहीं हुआ। महंगाई, भ्रष्टाचार चरम पर है। सरकारी कम्पनियों, एयरपोर्ट, ट्रेन, रेलवे स्टेशन, पोर्ट, जहाज सब बेंच रहे हैं। पहले इनको फेंकूँ कहते थे अब बेचू भी बन गए हैं।

उन्होंने आरोप लगाया कि किसान बिल वापस नही हुआ तो किसान खेती से हाथ धो बैठेंगे। महंगाई बढ़ने से किसान, आम आदमी परेशान है। साढ़े चार साल में इन्होंने जमींन पर कोई काम नहीं किया। मेरे ही कार्यो का उद्घाटन कर रहे हैं। हमारी सरकार आयी तो पूरे पांच साल राशन देंगे। श्री यादव रथ पर सवार हो नेशनल हाइवे होते हुए तमकुहीराज की ओर निकले जहां जगह जगह उनका भव्य स्वागत किया गया।

Exit mobile version