Site icon hindi.revoi.in

भाजपा के झांसे में अब नहीं आयेंगे झांसी वाले : अखिलेश यादव

Social Share

झांसी, 3 दिसम्बर। उत्तर प्रदेश के बुंदेलखंड में तीन दिवसीय चुनावी अभियान पर निकले समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शुक्रवार को वीरांगना नगरी झांसी में प्रदेश सरकार पर जोरदार हमला करते हुए कहा कि बुंदेलखंड की जनता ने भाजपा को पूरा समर्थन दिया लेकिन इनके साढे चार साल के शासन के बाद यहां की जनता खाली हाथ ही रह गये। अब झांसीवाले इनके झांसे में नहीं आयेंगे ,इस बार इस बार बुंदेलखंड की जनता भाजपा को शून्य कर देगी, बुंदेलखंड से भाजपा का दरवाजा बंद हो जायेगा।

यहां एक स्थानीय होटल में पत्रकारों से बात करते हुए सपा सुप्रीमो ने कहा “ भाजपा की डबल इंजन की सरकार को बुंदेलखंड की जनता ने भरपूर वोट दिया लेकिन जनता खाली हाथ रह गई। इस सरकार ने बुंदेलखंड को आगे बढ़ाने के लिए, खुशहाल बनाने के लिए कोई ठोस फैसला नहीं लिया जो कार्य पुरानी सरकार में चल भी रहे थे उन्हें भी यह सरकार पूरा नहीं कर पाई, जनता अब सब समझ गयी है। झांसी की महारानी लक्ष्मीबाई ने जिस तरह से अंग्रेजों को खदेड़ने का काम किया था उसी प्रकार से बुंदेलखंड की जनता लाइन मे खड़ा होकर इनके खिलाफ वोट डालकर इन्हें बुंदेलखंड से खदेड़ने का काम करेगी।”

Exit mobile version