Site icon Revoi.in

मेघालय में भूस्खलन के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग-6 बंद, मेघालय पुलिस ने जारी किया निर्देश

Social Share

शिलांग, 19 जून। पूर्वोत्तर राज्य मेघालय के लुम्सनॉग में बाढ़ और कुलियांग में विभिन्न स्थानों पर हुए भूस्खलन के कारण राजमार्ग की स्थिति जर्जर हो चुकी है। इसके मद्देनजर मेघालय पुलिस ने जोंवाई-बदरपुर राष्ट्रीय राजमार्ग-6 पर सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन एक नोटिफिकेशन के जरिए अगली सूचना तक बंद रखने का निर्देश जारी किया है।

इस बीच, मेघालय के स्थानीय ग्राम प्रधानों ने भी इस आदेश का स्वागत करते हुए स्थिति को शीघ्र सुधारने की मांग की है। इस राजमार्ग पर बुधवार सुबह से किसी भी वाहन को चलने की अनुमति नहीं दी गई। लगातार हो रही बारिश के कारण सड़क से मलवा खाली कराने और इसकी मरम्मत का काम भी सही तरीके से नहीं हो पा रहा है।

भूस्खलन के कारण राजमार्ग पर फंसे सैकड़ों यात्री और मालवाहक वाहन

प्राप्त जानकारी के अनुसार भूस्खलन के कारण राजमार्ग पर फंसे सैकड़ों यात्री और मालवाहक वाहनों के लिए स्थिति भयावह हो गई है। यात्रियों को मार्ग साफ होने और यातायात फिर से शुरू होने का इंतजार करना पड़ रहा है। दरअसल, प्राकृतिक आपदा ने न केवल यात्रा योजनाओं को बाधित किया है, बल्कि इन प्रमुख स्थानों के बीच आवश्यक वस्तुओं और सेवाओं के परिवहन के लिए भी गंभीर चुनौतियां खड़ी कर दी हैं।

अब तक 2 लोगों की मौत, 3 हजार से ज्यादा लोग प्रभावित

वहीं दूसरी ओर, मेघालय राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एमएसडीएमए) द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार मेघालय में बीते कुछ दिनों से हो भारी बारिश के कारण अब तक दो लोगों की मौत हो चुकी है जबकि तीन हजार से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं। लोगों से सतर्क रहने को कहा गया है।