Site icon hindi.revoi.in

राष्ट्रीय फिल्म अवार्ड घोषित : विक्की कौशल की मूवी ‘सरदार उधम’ बेस्ट हिन्दी फिल्म, अल्लू अर्जुन को मिला बेस्ट एक्टर का पुरस्कार

Social Share

नई दिल्ली, 24 अगस्त। देश के सबसे प्रतिष्ठित और बहुप्रतीक्षित पुरस्कारों में से एक राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार के 69वें संस्करण के विजेताओं की गुरुवार को यहां घोषणा कर दी गई। पुरस्कार समारोह बाद में राष्ट्रीय राजधानी में आयोजित किया जाएगा।

विक्की कौशल की फिल्म ‘सरदार उधम’ ने बेस्ट हिन्दी फिल्म का नेशनल अवॉर्ड जीता जबकि, ‘छैलो शो’ ने बेस्ट गुजराती फिल्म और ‘777 चार्ली’ ने बेस्ट कन्नड़ फिल्म का नेशनल अवॉर्ड जीता है।

आलिया भट्ट व कृति सेनन सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री

फिल्म ‘पुष्पा : द राइज’ के लिए साउथ अभिनेता अल्लु अर्जुन को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का खिताब मिला है। वहीं अभिनेत्री आलिया भट्ट को ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’, कृति सेनन को ‘मिमी’ के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार दिया गया है।

‘द कश्मीर फाइल्स’ को राष्ट्रीय एकता पर सर्वश्रेष्ठ फिल्म के लिए नरगिस दत्त पुरस्कार मिला है। बेस्ट एक्शन डिरेक्शन का अवार्ड और बेस्ट कोरियोग्राफी का अवार्ड ‘RRR’ को गया जबकि आर. माधवन की फिल्म ‘रॉकेट्री’ : द नांबी इफेक्ट’ ने बेस्ट फीचर फिल्म का अवार्ड जीता।

69वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार विजेताओं की लिस्ट :-

Exit mobile version