Site icon Revoi.in

राजस्थान : दिल्ली से गुजरात जा रही कार से लगभग 4.5 करोड़ रुपये बरामद, दो आरोपित भी गिरफ्तार

Social Share

डूंगरपुर (राजस्थान), 23 मई। डूंगरपुर जिले की बिछीवाड़ा पुलिस ने शनिवार को नेशनल हाईवे सड़क मार्ग 8 पर बड़ी कार्रवाई करते हुए दिल्ली से गुजरात जा रही एक कार से लगभग 4.5 करोड़ रुपये बरामद किए हैं। हवाला की काली कमाई के साथ दो आरोपितों को भी गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस उपाधीक्षक मनोज सवारियां ने बताया कि फिलहाल पैसे जब्त कर लिए गए हैं और गिरफ्तार आरोपितों से पूछताछ की जा रही है। जिस कार से रुपये बरामद किए गए, वह कार भी जब्त कर ली गई है। शुरुआती जानकारी के अनुसार यह हवाला से जुड़ा हुआ मामला प्रतीत हो रहा है और यह रकम दिल्ली से गुजरात ले जाई जा रही थी।

गौरतलब है कि बिछीवाड़ा थाना गुजरात की हिम्मत नगर बॉर्डर सड़क पर स्थित है। नेशनल हाईवे सड़क मार्ग यहीं से गुजरता है। तस्करी और दो नंबरी कालाबाजारी के माल अक्सर यहीं से निकलते हैं और बिछीवाड़ा थाना पुलिस काररवाई को अंजाम देती है।

रुपये गिनने के लिए बैंकों से मंगानी पड़ी मशीन

पुलिस के अनुसार थाने में इतने नोट गिनने के लिए मशीनें नहीं थीं, इसलिए मशीन भी बैंकों से मंगनी पड़ी। नोट गिनने में ही सुबह से शाम हो गए। जब्त किए गए रुपयों की गिनती की गई है।