Site icon hindi.revoi.in

लोकसभा में जम्मू कश्मीर में आतंक की घटनाओं पर चर्चा की मांग

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

नई दिल्ली, 14 दिसम्बर। लोकसभा में जम्मू कश्मीर में आतंकवाद की लगातार बढ़ रही घटनाओं पर चिंता व्यक्त करते हुए इस मुद्दे पर चर्चा कराने की मांग की गई है। लोकसभा में नेशनल कांफ्रेंस के हसनैन मसूदी ने विशेष उल्लेख में जम्मू कश्मीर में लगातार बढ़ रही आतंकवाद की घटनाओं पर चिंता जताई और कहा कि आतंकवादी हमलों की घटनाओं में तेजी आ रही है और इसमें जान माल का बड़ा नुकसान हो रहा है।

उन्होंने कहा कि वहां स्थिति गंभीर होती जा रही है और आतंकवादी घटनाएं लगातार बढ़ रही है इसलिए इस मुद्दे पर सदन में विशेष चर्चा की जानी चाहिए। उनका कहना था कि राज्य में हर दिन कोई न कोई आतंकवाद की घटनाएं हो रही है और निर्दोष लोग मारे जा रहे हैं।

गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर के बाहरी इलाके जेवान में कल शाम भी आतंकवादियों के पुलिस की एक बस पर हमला किया जिसमें दो पुलिसकर्मी शहीद हो गए और 12 जवान घायल हुए है। हमले की जिम्मेदारी जैश-ए-मोहम्मद से संबद्ध एक आतंकवादी संगठन ने ली है।

Exit mobile version