Site icon hindi.revoi.in

पंजाब के गुरदासपुर में बीएसएफ ने पाकिस्तानी गुब्बारा मार गिराया

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

गुरदासपुर 24 दिसम्बर। पंजाब के गुरदासपुर में शुक्रवार सुबह पाकिस्तान की तरफ से छोड़े गए एक गुब्बारे को सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवान ने दो राउंड फायर कर गिरा दिया। बीएसएफ के डीआईजी प्रभाकर जोशी ने बताया कि पाकिस्तान की ओर से लगातार बार्डर पर घुसपैठ करने के लिए कोई ना कोई नाकाम कोशिश की जा रही है।

बीएसएफ द्वारा कभी ड्रोन को भारत की सीमा में दाखिल होने से रोका जा रहा है तो कभी घुसपैठिए मार गिराए जा रहे हैं। उन्होने कहा कि आज सुबह पांच बजे पाकिस्तान की तरफ से छोड़ा गया एक गुब्बारा जैसे ही भारत कि सीमा में दाखिल हुआ तो उसे 73 बटालियन के सैनिक राजेंद्र कुमार ने दो राउंड फायर कर गिरा दिया।

गुब्बारा महज तीस फीट की ऊंचाई पर ही था। सैनिक राजेंद्र ने अपनी पर्सनल गन से दो राउंड फायर कर इसे नीचे गिरा दिया। डीआईजी प्रभाकर जोशी का कहना है कि पाकिस्तान की हर हरकत पर नजर रखी जा रही है। इलाके में तलाश अभियान चलाया जा रहा है।

Exit mobile version