नई दिल्ली 22 अक्टूबर। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आज देश में ही बने हल्के लड़ाकू विमान तेजस में सिम्यूलेटर के माध्यम से उडान का अनुभव किया और कहा कि यह अद्भुत था।राजनाथ सिंह इन दिनों दो दिन की यात्रा पर बेंगलुरू गये हुए हैं। आज उन्होंने वैमानिकी विकास प्रतिष्ठान (एडीई) का दौरा किया।
इस प्रतिष्ठान में वह तेजस विमान के सिम्यूलेटर में बैठे और विमान में उडान भरने का अनुभव किया। बाद में उन्होंने ट्वीट किया, “ बेंगलुरू स्थित वैमानिकी विकास प्रतिष्ठान (एडीई) में एलसीए तेजस सिम्यूलेटर में उडान भरने का अनुभव अद्भुत था। ” ट्वीट के साथ उन्होंने अपने अनुभव का फोटो भी साझा किया है जिसमें वह सिम्यूलेटर के कोकपिट में बैठे दिखाई दे रहे हैं।
उनके साथ में एक पायलट भी है जिसके हाथ में सिम्यूलेटर का नियंत्रण कमान है। सिम्यूलेटर के डिस्पले में विमान की ऊंचाई से संबंधित और अन्य आंकडे दिखाई दे रहे हैं। यह प्रतिष्ठान सशस्त्र बलों के लिए मानव रहित यान और अन्य हवाई प्रणालियां विकसित करने का काम करता है।