Site icon hindi.revoi.in

असम में भीषण सड़क हादसा, नौ की मौत, एक घायल

Social Share

गुवाहटी, 11 नवम्बर। असम के करीमगंज जिले में गुरूवार तड़के एक ट्रक और ऑटो-रिक्शा के बीच टक्कर होने से नौ लोगों की मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि करीमगंज जिले के बैथलखाल में सुबह पांच बजे यह हादसा उस समय हुआ जब राष्ट्रीय राजमार्ग आठ पर त्रिपुरा सीमा से करीमगंज की ओर आ रहा सीमेंट से भरा एक ट्रक सामने से आ रहे ऑटो-रिक्शा से टकरा गया।

इस हादसे में ऑटो में सवार महिलाओं और बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए ले जाया गया है जबकि घायल व्यक्ति को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है।

मृतकों की पहचान दूजा बाई पनिका, शालू बाई पनिका, गौरव दास पनिका, ललन गोस्वामी, शंभू दास पनिका, पूजा गौर, देव गौर, मांगली करमाकर, टोपू करमाकर और ऑटोरिक्शा चालक सोनूरी के रूप में हुई है। ये सभी पाथरकांडी के एक चाय बागान के निवासी थे। असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने दुर्घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया और मृतकों के परिजनों को एक-एक लाख रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की है।

Exit mobile version