नई दिल्ली, 20 जनवरी।आम आदमी पार्टी (आप) ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर स्कूल की ज़मीन बेचकर करोड़ों का घालमेल करने क़ा आरोप लगाया है। आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और करोल बाग से विधायक विशेष रवि ने गुरुवार को यहाँ संवाददाता सम्मेलन में कहा कि भाजपा शासित निगम स्कूलों की ज़मीन बेचकर करोड़ों का भ्रष्टाचार करने की तैयारी में है। मेरे पास निगम के टेंडर की कॉपी है, उसमें चार स्थानों पर पार्किंग बनाने की तैयारी है।
निगम ने पहला अजमल खां रोड के लिए 175 करोड़ का, दूसरा न्यू अशोक नगर के लिए 168 करोड़ का, तीसरा शास्त्री पार्क के लिए 195 करोड़ का और चौथा उषा लेन के लिए 148 करोड़ का टेंडर निकाला है। करोलबाग जैसी प्राइम लोकेशन पर 50 गज की ज़मीन भी करोड़ों की मिलती है, लेकिन निगम 4,115 वर्ग मीटर की ज़मीन को मात्र 175 करोड़ रुपए में बेच रही है। अब लगभग 6,000 वर्ग मीटर की स्कूल की ज़मीन से 3,000 वर्ग मीटर की ज़मीन छीनकर उसपर भी मल्टीलेवल पार्किंग बनाने की तैयारी हो रही है।
निगम स्कूल की ज़मीन को 90 सालों की फ्री होल्ड लीज़ पर दे रही है, एक प्रकार से अब वह कॉन्ट्रैक्टर ही ज़मीन का मालिक हो गया। टेंडर में साफ लिखा है कि कॉन्ट्रैक्टर डिफॉल्टर नहीं होना चाहिए लेकिन यहां तो कॉन्ट्रैक्टर के नाम पर कई केस दर्ज हैं। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी एमसीडी के फैसले का विरोध करती है, करोलबाग की जनता और वहां के ज्यादातर आरडब्ल्यूएस हमारे साथ हैं।
करोलबाग की जनता का कहना है कि हमें और अधिक स्कूलों की जरूरत है, हम निगम सिविक सेंटर और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के घर पर विरोध प्रदेशन करेंगे। उन्होंने कहा कि दो-तीन दिन पहले हमने बताया था कि एमसीडी करोलबाग की बैक स्ट्रीट के एक स्कूल की ज़मीन को बंद कर के एक मल्टीलेवल पार्किंग बना रही है। उस समय हमने आपको एक स्कूल के बारे में बताया था और आज में आपके सामने करोल बाग के दूसरे स्कूल की जानकारी भी रखूंगा।