Site icon hindi.revoi.in

राहुल गांधी की सुरक्षा की जिम्मेदारी प्रदेश सरकार की, कमलनाथ ही नहीं चाहते शायद यात्रा : नरोत्तम मिश्रा

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

भोपाल, 19 नवम्बर। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के मध्य प्रदेश में प्रवेश के ठीक पहले कांग्रेस नेताओं को कथित धमकी भरे पत्र के मामले पर गृह मंत्री डॉक्टर नरोत्तम मिश्रा ने आज कहा कि राहुल गांधी की सुरक्षा की जिम्मेदारी सरकार की है और शायद पार्टी की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष कमलनाथ ही नहीं चाहते कि ये यात्रा प्रदेश में हो।

डॉ. मिश्रा ने संवाददाताओं से चर्चा के दौरान कहा कि श्री गांधी की सुरक्षा की जिम्मेदारी सरकार की है। सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध है। परिंदा भी पर नहीं मार सकता, शायद श्री कमलनाथ नहीं चाहते कि राहुल गांधी की यात्रा मध्य प्रदेश में हो, इसीलिए बार-बार सुरक्षा की बात कर रहे हैं। राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के मध्यप्रदेश में प्रवेश के ठीक पहले कल कुछ कांग्रेस नेताओं को कथित धमकी भरा पत्र सामने आया था।

इंदौर के एक मिष्ठान व्यापारी को यह कथित पत्र मिलने की जानकारी पुलिस के पास पहुंची थी। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए इंदौर पुलिस ने जांच शुरु कर दी है और इस बारे में उस व्यापारी से भी जानकारी ली जा रही है, जिसको यह पत्र मिला है। सोशल मीडिया पर हाथ से लिखा हुआ जो पत्र वायरल हो रहा है, उसमें 1984 के सिख विरोधी दंगों का जिक्र करते हुए इंदौर में जगह जगह विस्फोट करने की धमकी दी गयी है। इसके साथ ही राहुल गांधी और कमलनाथ को भी धमकी दी गयी है।

Exit mobile version