Site icon hindi.revoi.in

नर्मदा: लोक सहयोग छात्रावास के 75 जरूरतमंद छात्र छात्राओं को यूनिफाॅर्म और स्कूल बैग का वितरण

Social Share

अहमदाबाद : नर्मदा जिले के गरूङेश्वर तालुका के दूरस्थ गांव मांकङआंबा स्थित “लोक सहयोग छात्रावास” के 75 जरूरतमंद छात्र छात्राओं के लिए यूनिफाॅर्म और स्कूल बैग तथा गांव के एक दिव्यांग बालक के लिए तिपहिया साईकिल वितरण का कार्यक्रम डिवाइन लाईफ योग सेवा ट्रस्ट की तरफ से आयोजित किया गया. जन सहयोग का एक अनूठा उदाहरण नसवाङी निवासी बसंत मिस्री द्वारा प्रस्तुत किया जा रहा है.
दूरस्थ गांवों में जाकर वास्तविक “पात्र व योग्य” लोगों की पहचान करना जिन्हें वास्तविक अर्थ में सहायता की जरूरत है,एक अत्यंत महत्वपूर्ण कार्य है. बसंत मिस्री और उनकी टीम पिछले कई सालों से यह दायित्व पूरी निष्ठा से निभा रहे हैं. साथ ही साथ बच्चों की यूनिफाॅर्म सिलवाने के लिए टेलर मास्टर जी को संबंधित गांव में ले जाकर सभी बच्चों के माप अनुसार यूनिफाॅर्म तैयार करवाते हैं. टीम के स्थायी सदस्य श्रीमति बसंती चौहान, श्री राजीव भाटियाजी और श्री आकाश केकन तो सदैव मौजूद रहते ही हैं.

Exit mobile version