लखनऊ, 28 सितम्बर। समाजवादी पार्टी का 9वां राज्य सम्मेलन आज शुरू हो गया। पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने तिरंगा फहरा कर सम्मेलन का उद्घाटन किया। सपा के वरिष्ठ नेता राम गोपाल यादव ने अव्यवस्था पर मंच से कार्यकर्ताओं को डांट लगाई। इसके बाद उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव की प्रक्रिया शुरू करते हुए कहा कि केवल नरेश उत्तम का नाम आया।
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने नरेश उत्तम पटेल को बधाई देते हुए कहा, ‘यह लड़ाई बड़ी है। समाज को बांटने वाली ताकतों को सत्ता से बाहर करेंगे। 2019 में हम बहुजन की ताकत को साथ लिया। भाजपा को हराने के लिए, जो भी त्याग करना था, हमने किया। जो लोग सत्ता में हैं, वे चीजों का दुरुपयोग करते हैं।’
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) September 28, 2022
अखिलेश ने कहा, ‘2019 से सपा 22 में बढ़ी। हम सत्ता में नहीं आ पाए, लेकिन सीटें दुगुनी से ज्यादा हो गईं। सपा की जब जब सरकार बनी तो देश प्रदेश को आगे बढ़ाने का काम हुआ। नेता जी हमसे कहते थे कि तुमने लखनऊ में बहुत काम कर दिखाया। सुप्रीम कोर्ट ने मौजूदा सरकार पर नदी की सफाई को लेकर टिप्पणी की है। इस लखनऊ में लोहिया पार्क, जनेश्वर पार्क , जेपी सेंटर दिया। सपा सरकार में लखनऊ में मेट्रो समेत ढेरों काम कराए। नेताजी के आग्रह पर लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे का निर्माण हमने 36 माह की बजाए 21 माह में तैयार कर दिया।’
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) September 28, 2022
सम्मेलन में देशभर से 50 हजार प्रतिनिधि शामिल हुए हैं। मंच पर अखिलेश यादव के अलावा रामगोपाल यादव किरनमय नंदा, स्वामी प्रसाद मौर्य, राम गोविंद चौधरी, रामजी लाल सुमन आदि मौजूद रहे। मुलायम और आजम स्वास्थ्यगत कारणों से नही आए।