Site icon hindi.revoi.in

नरेंद्र मोदी आज तीसरी बार लेंगे प्रधानमंत्री पद की शपथ, शहीदों को अर्पित की श्रद्धांजलि

Social Share

नई दिल्ली 9 जून। मनोनीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार सुबह राष्ट्रीय युद्ध स्मारक, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की समाधि सदैव अटल तथा महात्मा गांधी की समाधि राजघाट जाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। मोदी को आज शाम राष्ट्रपति भवन में आयोजित समारोह में प्रधानमंत्री पद की शपथ दिलाई जाएगी।

नरेंद्र मोदी ने सबसे पहले राजघाट जाकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की। उनके साथ केंद्रीय आवास एवं शहरी कार्य मंत्री रहे हरदीप सिंह पुरी भी थे। मोदी इसके बाद अटल जी की समाधि ‘सदैव अटल’ गए और उन्हें श्रद्धांजलि दी। वह इंडिया गेट स्थित राष्ट्रीय युद्ध स्मारक भी गए और शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट, प्रमुख रक्षा अध्यक्ष जनरल अनिल चौहान और तीनों सेनाओं के शीर्ष अधिकारी भी राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर मौजूद थे। मोदी के साथ उनके मंत्री परिषद के कुछ सदस्य भी शपथ लेंगे।

मोदी के शपथ ग्रहण में होंगे शामिल प्रगतिशील किसान कमल मीणा

इस बीच प्रधानमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह में राजस्थान में भरतपुर के प्रगतिशील किसान कमल मीणा को भी आमंत्रित किया गया है। लोहागढ विकास परिषद के अध्यक्ष गुलाब बत्रा ने बताया कि इस समारोह के किसान भी हिस्सा होंगे। उन्होंने बताया कि ‘मन की बात’ कार्यक्रम में नरेंद्र मोदी ने 30 सितम्बर 2022 को भरतपुर जिले के पना गांव स्थित लोहागढ जैविक फार्म के किसान कमल मीणा की उपलब्धियों का उल्लेख किया था। मोदी के निर्देश पर प्रमुख अर्थशास्त्री फार्म का अवलोकन भी कर चुके है।

Exit mobile version