Site icon Revoi.in

टी20 मैच में सर्वाधिक दर्शकों की उपस्थिति का गिनीज रिकॉर्ड नरेंद्र मोदी स्टेडियम के नाम

Social Share

नई दिल्ली,  27 नवम्बर। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव जय शाह ने रविवार को बताया अहमदाबाद के मोटेरा स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम का नाम आईपीएल फाइनल 2022 के दौरान सर्वाधिक दर्शकों की उपस्थिति के लिए गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल हो गया है।

मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड से अधिक है दर्शकों की क्षमता

इस स्टेडियम को पहले गुजरात क्रिकेट संघ (जीसीए) स्टेडियम मोटेरा के नाम से जाना जाता था। इसकी क्षमता 1,10,000 दर्शकों की है, जो कि मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) से लगभग 10,000 अधिक है। एमसीजी की क्षमता 100,024 दर्शकों की है।

बीसीसीआई ने कहा – हर किसी के लिए यह गौरव का क्षण

बीसीसीआई ने ट्विटर पर लिखा, ‘हर किसी के लिए एक गर्व का क्षण है क्योंकि भारत ने गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है। यह हमारे सभी प्रशंसकों के लिए उनके बेजोड़ जुनून और अटूट समर्थन के लिए है। इन्हें शुभकामनाएं! गुजरात क्रिकेट मोटेरा और आईपीएल।’

IPL 2022 के फाइनल के दौरान 101,566 दर्शक थे दर्शक

शाह ने ट्वीट किया, ‘मुझे गर्व और खुशी है कि जीसीए मोटेरा के भव्य नरेंद्र मोदी स्टेडियम को किसी एक टी20 मैच में सर्वाधिक दर्शकों की उपस्थिति के लिए गिनीज बुक रिकॉर्ड में शामिल किया गया है। इस स्टेडियम में 29 मई, 2022 को आईपीएल फाइनल के दौरान 1,01,566 दर्शक उपस्थित थे। इसे संभव बनाने के लिए हमारे प्रशंसकों का बहुत-बहुत आभार।’