Site icon hindi.revoi.in

नारायण राणे की उद्धव ठाकरे को चुनौती – मुझे गिरफ्तारी का डर नहीं, 39 वर्षों से दबे एक-एक राज खोलूंगा

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

रत्नागिरी, 27 अगस्त। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के खिलाफ विवादास्पद टिप्पणी के चलते खुद की गिरफ्तारी से बौखलाए केंद्रीय मंत्री नारायण राणे ने एक बार फिर शिवसेना प्रमुख पर हमला किया है। राणे ने शुक्रवार को कहा कि उनके दिल में बीते 39 वर्षों से ठाकरे परिवार के कई राज दबे हैं, जिन्हें वह बारी-बारी से खोलेंगे। इसके साथ ही राणे ने उद्धव ठाकरे को चुनौती देते हुए यहां तक कह दिया कि उन्हें गिरफ्तारी का डर नहीं है और महाराष्ट्र सरकार चाहे तो उन्हें गिरफ्तार कर सकती है।

भाजपा की जन आशीर्वाद यात्रा में गरजे राणे

दरअसल, ठाकरे के खिलाफ आपत्तिजनक बयान के बाद पुलिस केस, गिरफ्तारी और जमानत मिलने के दो दिनों बाद राणे के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की जन आशीर्वाद यात्रा शुक्रवार को फिर शुरू हो गई। इस यात्रा के दौरान रत्नागिरी में भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए राणे ने शिवसेना और मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे पर फिर तीखे वार किए।

मेरी आवाज ठीक होने पर फिर बजाऊंगा

राणे ने कहा, ‘मेरी आवाज ठीक होने पर फिर बजाऊंगा। मैं कुछ भी बजा सकता हूं, ढोल भी बजा सकता हूं और जो करना है वो करूंगा। मैं सभी राज खोलूंगा। अपने भाई की पत्नी पर किसने एसिड फेंकने को कहा था, यह भी पता करो। सब कुछ बोलूंगा स्टेप बाई स्टेप।’

कई खुलासे करने का दावा करते हुए नारायण राणे ने कहा, ‘कई खुलासे करूंगा। गिरफ्तार करना है तो करो, मैं नहीं डरता। जो कानून तुम्हारे लिए है, वही मेरे लिए भी है।’ राणे ने साथ ही यह आरोप भी लगाया कि लोगों का प्रतिसाद उनके विरोधियों के नसीब में नहीं है, इसीलिए उन्हें गिरफ्तार किया गया।

तुम्हारे घर की हर बात पता है, सब बोलूंगा

राणे ने मुख्यमंत्री ठाकरे पर निशाना साधते हुए कहा, ‘मैंने बाहर घूमकर बहुत काम किए हैं। इनके जैसे सिर्फ घर में बैठकर बातें नहीं करना।’ उन्होंने यह भी धमकी दे डाली, ‘39 साल तुम्हारे साथ रहा। तुम्हारे घर की हर बात पता है। सब बोलूंगा।’

केंद्रीय मंत्री ने ठाकरे को लेकर अपने दिए बयान पर सफाई देते हुए कहा, ‘मैंने क्या कहा, अरे एक रिपोर्टर ने सवाल पूछा, मैं वहां होता तो क्या करता? तब मैंने कहा, आवाज सुनाई देती।’

Exit mobile version