लखनऊ, 23 अक्टूबर। इस साल छोटी दिवाली या नरक चतुर्दशी की तारीख को लेकर लोगों के बीच कंफ्यूजन है। 23 अक्टूबर की शाम 06 बजकर 03 मिनट से चतुर्दशी तिथि लगने के कारण छोटी दिवाली या छोटी दीपावली 23-24 अक्टूबर दो दिन मनाई जाएगी। इस दिन को नरक चतुर्दशी या रूप चतुर्दशी के नाम से भी जानते हैं।
छोटी दिवाली की शाम को घर के बाहर मृत्यु के देवता यमराज को दक्षिण दिशा में दीप दान किया जाता है। मान्यता है कि ऐसा करने से अकाल मृत्यु का भय नहीं रहता है। कहते हैं कि नरक चतुर्दशी के दिन सुबह स्नान करने के बाद भगवान कृष्ण की पूजा करने से सौंदर्य की प्राप्ति होती है।
छोटी दिवाली या नरक चतुर्दशी कब है?
इस साल तिथियों के बढ़ने के कारण छोटी दिवाली 23 अक्टूबर की शाम से 24 अक्टूबर की शाम तक मनाई जाएगी। 24 अक्टूबर की शाम से अमावस्या लगने के कारण इस दिन दिवाली भी मनाई जाएगी। नरक चतुर्दशी को हर साल कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी को मनाते हैं।
नरक चतुर्दशी तिथि और स्नान का शुभ मुहूर्त –
- चतुर्दशी तिथि प्रारम्भ – अक्टूबर 23, 2022 को शाम 6.03 बजे।
- चतुर्दशी तिथि समाप्त – अक्टूबर 24, 2022 को शाम 5.27 बजे।
- अभ्यंग स्नान मुहूर्त – सुबह 5.06 से 06.27 बजे।
- अवधि – एक घण्टा 22 मिनट।
- नरक चतुर्दशी के दिन चन्द्रोदय का समय – सुबह 5:06 बजे।
नरक चतुर्दशी के दिन ऐसे करें दीपदान-
- नरक चतुर्दशी के दिन घर के सबसे बड़े सदस्य को यम के नाम का एक बड़ा दीया जलाना चाहिए।
- इस दीये को पूरे घर में घुमाएं।
- अब घर से बाहर जाकर दूर इस दीये को रख आएं।
- घर के दूसरे सदस्य घर के अंदर ही रहें और उन्हें यह दीपक नहीं देखना चाहिए।