Site icon hindi.revoi.in

छोटी दिवाली : नरक चतुर्दशी आज या कल? जानिए यम पूजन विधि व दीपदान का समय

Social Share

लखनऊ, 23 अक्टूबर। इस साल छोटी दिवाली या नरक चतुर्दशी की तारीख को लेकर लोगों के बीच कंफ्यूजन है। 23 अक्टूबर की शाम 06 बजकर 03 मिनट से चतुर्दशी तिथि लगने के कारण छोटी दिवाली या छोटी दीपावली 23-24 अक्टूबर दो दिन मनाई जाएगी। इस दिन को नरक चतुर्दशी या रूप चतुर्दशी के नाम से भी जानते हैं।

छोटी दिवाली की शाम को घर के बाहर मृत्यु के देवता यमराज को दक्षिण दिशा में दीप दान किया जाता है। मान्यता है कि ऐसा करने से अकाल मृत्यु का भय नहीं रहता है। कहते हैं कि नरक चतुर्दशी के दिन सुबह स्नान करने के बाद भगवान कृष्ण की पूजा करने से सौंदर्य की प्राप्ति होती है।

छोटी दिवाली या नरक चतुर्दशी कब है?

इस साल तिथियों के बढ़ने के कारण छोटी दिवाली 23 अक्टूबर की शाम से 24 अक्टूबर की शाम तक मनाई जाएगी। 24 अक्टूबर की शाम से अमावस्या लगने के कारण इस दिन दिवाली भी मनाई जाएगी। नरक चतुर्दशी को हर साल कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी को मनाते हैं।

नरक चतुर्दशी तिथि और स्‍नान का शुभ मुहूर्त –

नरक चतुर्दशी के दिन ऐसे करें दीपदान-

Exit mobile version