Site icon hindi.revoi.in

कपिल शर्मा और शाहाना गोस्वामी को लेकर फिल्म बनाएंगी नंदिता दास

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

मुंबई, 17 फरवरी। बॉलीवुड की जानीमानी लेखक-निर्देशक नंदिता दास, कपिल शर्मा और शाहाना गोस्वामी को लेकर फिल्म बनाने जा रही है। नंदिता दास ने अपनी आगामी फिल्म के लिए कपिल शर्मा के साथ हाथ मिलाया है। इस फिल्म में कपिल शर्मा पहले कभी नहीं देखे जानेवाले अवतार में नज़र आयेंगे, जहां वह एक डिलीवरी फूड राइडर के रूप में दिखाई देंगे। कपिल शर्मा के अपोजिट अभिनेत्री शाहाना गोस्वामी नज़र आएंगी जो फिल्म में उनकी पत्नी की भूमिका निभाएंगी। इस फिल्म को अप्लॉज एंटरटेनमेंट और नंदिता दास इनिशिएटिव्स द्वारा प्रोड्यूस किया जाएगा। इस महीने के अंत में भुवनेश्वर, ओडिशा में फिल्म की शूटिंग शुरू की जायेगी।

नंदिता दास ने कहा, “फिल्म में वही दिखाने की कोशिश की गई है कि आम लोगों की नजरों में क्या छिपा है,और इसके लिए बहुत ही जबरदस्त कास्ट और क्रू एक साथ आए हैं। एक दिन मेरी स्क्रीन पर कपिल शर्मा अचानक से उभरकर सामने आ गए, मैंने उनका शो नहीं देखा है, लेकिन मैं उन्हें पूरी तरह से ‘आम आदमी’ को रीप्रेजेंट करते हुए देख सकती थी, भले ही वो इनमें से एक नहीं हैं। मुझे यकीन है कि वो अपनी स्वाभाविक बेबाकी से खुद के साथ बाकी सभी को भी हैरान कर देंगे। मैं एक अद्भुत अभिनेत्री शाहाना के साथ फिर से काम करने के लिए बेहद उत्सुक हूं, और समीर (नायर) में मुझे एक सच्चा प्रोड्यूसिंग पार्टनर मिला है।”

कपिल शर्मा ने कहा, “मैं इस प्रोजेक्ट को लेकर बहुत एक्साइटेड हूं, इसलिए नहीं कि मैं एक फिल्म कर रहा हूं, बल्कि इसलिए कि मैं नंदिता दास की फिल्म कर रहा हूं, जिसे मैंने एक एक्टर और डायरेक्टर दोनों के रूप में देखा है। उनके पास चीजों को देखने का एक बहुत ही अलग और गहरा नज़रिया है। इसलिए एक एक्टर के रूप में मेरा काम सिर्फ वही करना है जो वो मुझसे कहती हैं।

उनका काम मेरे काम से बहुत अलग है और मुझे खुशी है कि दर्शकों को मेरा एक नया साइड देखने को मिलेगा। एक कलाकार हमेशा कुछ अलग करने के प्रयास करता रहता है! प्रोजेक्ट के पीछे के लोग, नंदिता दास और समीर नायर, दोनों बेहद पैशनेट और अपने काम में माहिर हैं, इसलिए मैं इस फिल्म में काम करने के लिए वास्तव में एक्साइटेड हूं।”

शाहाना गोस्वामी ने कहा, “फिराक के बाद, मैं फिर से नंदिता के साथ काम करने के लिए बेहद उत्साहित हूं और कपिल के साथ काम करने के लिए भी एक्साइटेड हूं क्योंकि मुझे पता है कि वो इस कैरेक्टर में एक निश्चित सहजता लाएंगे। नंदिता के विजन को सपोर्ट और नर्चर करने के लिए मैं अप्लॉज की आभारी हूं साथ ही मुझे इस जर्नी का हिस्सा बनाने के लिए मैं उनकी शुक्रगुजार हूं। मैं अपनी कैप्टन और गाइड के रूप में नंदिता और क्रू के इतने टैलेंटेड लोगों के साथ इस कोलैबोरेशन को लेकर काफी उत्सुक हूं।”

Exit mobile version