जीलॉन्ग (ऑस्ट्रेलिया), 16 अक्टूबर। आईसीसी टी20 विश्व कप क्रिकेट टूर्नामेंट के पहले ही दिन बड़ा उलटफेर देखने को मिला, जब रविवार को राउंड-1 में ग्रुप ए के पहले मुकाबले में नामीबिया ने एशिया कप चैंपियन श्रीलंका को 55 रनों से हरा दिया। इसी ग्रुप में खेले गए दिन के दूसरे मैच में नीदरैंड्स ने संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) को एक गेंद के रहते तीन विकेट से हरा दिया
साउथ जीलॉन्ग के जीएमएचबीए स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी पर बाध्य नामीबिया ने सात विकेट पर 163 रन बनाए। जवाब में श्रीलंकाई टीम 19 ओवरों में 108 रनों पर आउट हो गई। नामीबिया के लिए यह जीत इसलिए भी खास रही कि टीम ने बल्लेबाजी और फिर गेंदबाजी के मोर्च पर शानदार प्रदर्शन किया।
An iconic win to mark the beginning of ICC Men's #T20WorldCup 2022 👏
Watch the complete highlights ➡ https://t.co/g8WCpiCQdz#SLvNAM pic.twitter.com/8ZLQQhE84h
— ICC (@ICC) October 16, 2022
दिलचस्प यह रहा कि 15वें ओवर में 93 के स्कोर पर नामीबिया के छह विकेट गिर गए थे। लेकिन पहले ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ जान फ्राइलिंक (44 रन, 28 गेंद, चार चौके) और जे.जे. स्मिट (नाबाद 31 रन, 16 गेंद, दो छक्के, दो चौके) के बीच महज 34 गेंदों पर 70 रनों की भागीदारी से टीम 160 के पार पहुंच गई।
नामीबिया बनाम श्रीलंका स्कोर कार्ड
इसके बाद दमदार फील्डिंग और गेंदबाजी प्रदर्शन के दम पर नामीबिया ने हर विभाग में श्रीलंका को मात दी। डेविड वाइस (2/16), बेन शिकोंगो (2/22) और बर्नार्ड शोल्ज (2/18) जैसे गेंदबाजों ने श्रीलंकाई बल्लेबाजों का मुकाबले में वापसी का मौका ही नहीं दिया। श्रीलंकाई कप्तान दासुन सनाका (29 रन, 23 गेंद, एक छक्का, दो चौके) सर्वोच्च स्कोरर रहे। उनके अलावा भानुका राजपक्षे (20) व धनंजय डीसिल्वा (12) ही दहाई में पहुंच सके।
नीदरलैंड्स की यूएई पर रोमांचक जीत
जीएमएचबीए स्टेडियम में ही खेले गए रात्रिकालीन मैच में नीदरलैंड्स ने रोमांचक संघर्ष के पश्चात यूएई को तीन विकेट से परास्त किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी यूएई की टीम ने आठ विकेट पर 111 रन बनाए थे। जवाब में डच टीम ने 19.5 ओवरों में सात विकेट पर 112 रन बना लिए।
An incredible opening day of the #T20WorldCup comes to an end 🔥
Netherlands cross the finish line in yet another thrilling contest!#UAEvNED |📝 https://t.co/sD75sGYNF1 pic.twitter.com/Kh8yIBhSeJ
— ICC (@ICC) October 16, 2022
नीदरलैंड्स बनाम यूएई स्कोर कार्ड
पहले दिन के मैचों के बाद ग्रुप ए में नामीबिया और नीदरलैंड्स की टीमें दो-दो अंक लेकर क्रमशः पहले व दूसरे स्थान पर हैं। यूएई व श्रीलंका की टीमें तीसरे व चौथे स्थान पर हैं। सोमवार को प्रथम दौर के ग्रुप बी में स्कॉटलैंड व वेस्टइंडीज के बीच होबार्ट में मुकाबला होगा और उसके बाद जिम्बाब्वे व आयरलैंड की टीमें आमने-सामने होंगी।