शारजाह, 22 अक्टूबर। अफ्रीकी देश नामीबिया ने टी20 आईसीसी क्रिकेट विश्व कप के लगातार दूसरे मैच में चमत्कारिक प्रदर्शन किया और शुक्रवार को यहां ऑयरलैंड को नौ गेंदों के शेष रहते आठ विकेट से स्तब्ध करते हुए पहली बार मुख्य दौर (सुपर-12) में प्रवेश के साथ इतिहास रच दिया।
कप्तान गेरार्ड एरास्मस और डेविड वाइस बने जीत के हीरो
कप्तान गेरार्ड एरास्मस ने अर्धशतकीय प्रहार (नाबाद 53 रन, 49 गेंद, एक छक्का, तीन चौके) और ‘मैन ऑफ द मैच’ हरफनमौला डेविड वाइस (नाबाद 28 रन,14 गेंद, दो छक्के,एक चौका) के साथ 31 गेंदों पर 53 रनों की अटूट भागीदारी से नामीबिया की जीत आसान बनाई।
मजबूत शुरुआत का फायदा उठाने में नाकाम रहा ऑयरलैंड
ऑयरलैंड की बात करें तो इस ‘करो या मरो’ के मुकाबले में ओपनरों ने जबरदस्त शुरुआत की। पॉल स्टर्लिंग (38 रन, 24 गेंद, एक छक्का, पांच चौके) और केविन ओ’ब्रायन (25 रन, 24 गेंद, दो चौके) की अनुभवी ओपनिंग जोड़ी ने पावरप्ले में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 55 रन ठोके। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 7.2 ओवरों में 62 रनों की मजबूत साझेदारी हुई। लेकिन इसके बाद नामीबियाई गेंदबाज धीरे-धीरे हावी हो गए। यान फ्रायलिंक ने सिर्फ 21 रन देकर तीन विकेट झटके जबकि डेविड वाइस ने 22 रन देकर विकेट चटकाए।
अगले वर्ष के टी20 विश्व कप का भी टिकट मिला
नामीबिया ने दो दिन पूर्व नीदरलैंड्स को भी छह विकेट से हराकर टी20 विश्व कप में अपनी पहली जीत दर्ज करने के साथ इतिहास रचा था। अपने पहले मैच में श्रीलंका से मात खाने वाले नामीबिया के तीन मैचों में दो जीत से चार अंक अर्जित किए जबकि ऑयरिश टीम सिर्फ दो अंक ले सकी। 2003 के वनडे विश्व कप के बाद पहला मौका है, जब नामीबिया की टीम किसी विश्व कप के मुख्य राउंड में खेलेगी। यहीं नहीं वरन नामीबिया ने अगले वर्ष के संस्करण में भी अपना स्थान बुक कर लिया है, जो ऑस्ट्रेलिया में खेला जाएगा।
लगातार तीसरी जीत से श्रीलंका को ग्रुप-ए में सर्वोच्च स्थान
नामीबिया की जीत का यह परिणाम भी रहा कि इसी ग्रुप के अंतिम मैच में नीदरलैंड्स के साथ खेलने से पहले ही श्रीलंका सुपर-12 में पहुंच गया क्योंकि दो जीत के बाद ही उसका नेट रन रेट प्लस में था जबकि सभी मैच खेलने के बाद नामीबिया का नेट रन रेट माइनस में रहा। फिलहाल श्रीलंका ने अपने तीसरे व अंतिम मैच में नीदरलैंड्स को 77 गेंदों के शेष रहते आठ विकेट की करारी शिकस्त दी। दरअसल, नीदरलैंड्स को 10 ओवरों में 44 पर ही समेटने के साथ ही श्रीलंका ने तीसरी जीत की बुनियाद रख दी थी और फिर उसने 7.1 ओवरों में दो विकेट पर 45 रन बना लिए।
स्कॉटलैंड और बांग्लादेश को ग्रुप बी से सुपर-12 का टिकट
दूसरी तरफ ग्रुप बी से स्कॉटलैंड (छह अंक) और बांग्लादेश (चार अंक) ने शीर्ष दो स्थानों पर रहते हुए गुरुवार को ही सुपर-12 में जगह बना ली थी। बांग्लादेश को पहले मैच में स्कॉटलैंड से स्तब्धकारी हार झेलनी पड़ी थी, इसीलिए उसे ग्रुप में दूसरे स्थान पर रहना पड़ा।
सुपर-12 की लाइनअप पूरी
अब सुपर-12 के ग्रुप दो में नामीबिया का सामना भारत, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड, अफगानिस्तान और स्कॉटलैंड से होगा। वहीं प्रारंभिक दौर के ग्रुप ए में नामीबिया से आगे शीर्ष स्थान पर रहने वाली श्रीलंकाई टीम ग्रुप-1 मौजूदा विश्व चैंपियन वेस्टइंडीज, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश के साथ खेलेगी।