Site icon hindi.revoi.in

यूपी के प्रतापगढ़ सहित तीन रेलवे स्‍टेशनों के नाम बदले, धार्मिक स्थलों पर हुआ नामकरण

Social Share

प्रतापगढ़, 6 अक्टूबर। उत्तर प्रदेश के तीन रेलवे स्‍टेशनों के नाम बदल दिए गए हैं। उत्‍तर रेलवे ने इसके लिए अधिसूचना जारी कर दी है। अधिसूचना के अनुसार प्रतापगढ़ स्‍टेशन को अब मां बेल्‍हा देवी धाम प्रतापगढ़ जंक्‍शन के नाम से जाना जाएगा। इसी तरह अंतू को मां चंद्रिका देवी धाम अंतु और बिशनाथगंज को शनिदेव धाम बिशनाथगंज के नाम से जाना जाएगा।

 

प्रतापगढ़ अब मां बेल्‍हा देवी धाम प्रतापगढ़ जंक्‍शन के नाम से जाना जाएगा

गौरतलब है कि ये तीनों प्रतापगढ़ के प्रमुख धार्मिक स्‍थल हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रेलवे जल्‍द ही कुछ और रेलवे स्‍टेशनों के भी नाम बदल सकती है। मोहनलालगंज से बीजेपी सांसद कौशल किशोर ने भारतीय रेलवे स्‍टेशन का नाम बदलकर श्री बुद्धेश्‍वर धाम स्‍टेशन करने का प्रस्‍ताव रखा था।

कुछ अन्य रेलवे स्टेशनों के नाम बदले जा सकते हैं

बताया जा रहा है कि जिन स्‍टेशनों के आसपास धार्मिक स्‍थल हैं, उनका नामकरण उसी आधार पर किए जाएंगे। कुछ समय पहले ही झांसी रेलवे स्‍टेशन का नाम भी बदल दिया गया था। झांसी रेलवे स्‍टेशन का नाम बदलकर वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी रेलवे स्टेशन कर दिया गया था।

Exit mobile version