Site icon Revoi.in

यूपी निकाय चुनाव : भाजपा के 10 मेयर प्रत्याशियों के नाम घोषित, प्रयागराज से मंत्री नंदी की पत्नी का टिकट कटा

Social Share

लखनऊ, 16 अप्रैल। सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने 17 नगर निगमों में से पहले चरण में चार मई को प्रस्तावित निकाय चुनाव को लेकर 10 नगर निगमों के प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी के हस्ताक्षर से जारी सूची में पार्टी ने प्रयागराज से योगी सरकार के मंत्री नंद गोपाल नंदी की पत्नी अभिलाषा गुप्ता का टिकट काट दिया है, जो पिछली बार मेयर थीं। उनके स्थान पर प्रयागराज से उमेश चंद्र गणेश केसरवानी को भाजपा ने मेयर प्रत्याशी बनाया है, जो मौजूदा समय महानगर भाजपा अध्यक्ष हैं।

लखनऊ से सुषमा खरकवाल को टिकट, गोरखपुर में समाजसेवी डॉ. मंगलेश

वहीं लखनऊ से भाजपा ने बड़े उम्मीदवारों का पत्ता काटते हुए सुषमा खरकवाल को मेयर पद का उम्मीदवार घोषित किया है। सुषमा मौजूदा समय भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी की सदस्य हैं। पेशे से चिकित्सक व समाजसेवी डॉ. मंगलेश श्रीवास्तव को सीएम योगी आदित्यनाथ के शहर गोरखपुर से मेयर का टिकट दिया गया है।

पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी से अशोक तिवारी उम्मीदवार होंगे

पीएम नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी से पार्टी के क्षेत्रीय मंत्री अशोक तिवारी को उम्मीदवार बनाया गया है। मुरादाबाद में पार्टी ने निवर्तमान महापौर विनोद अग्रवाल पर ही एक बार फिर भरोसा जताया है। वहीं मथुरा-वृंदावन में मौजूदा भाजपा महानगर अध्यक्ष विनोद अग्रवाल उम्मीदवार होंगे।

दो पूर्व विधायक – हेमलता दिवाकर और बिहारी लाल आर्य भी मैदान में

दो पूर्व विधायकों – हेमलता दिवाकर और बिहारी लाल आर्य क्रमशः आगरा और झांसी से उम्मीदवार बनाया गया है। पार्टी ने सहारनपुर से प्रमुख चिकित्सक अजय कुमार पर दांव खेला है जबकि फिरोजाबाद से तेजतर्रार महिला कार्यकर्ता श्रीमती कामिनी राठौर कमल के चुनाव चिह्न पर मेयर का चुनाव लड़ेंगी।