Site icon hindi.revoi.in

नहीं होगा मुनव्वर फारूकी का शो, VHP की धमकी के बाद दिल्ली पुलिस ने किया कैंसिल

Social Share

नई दिल्ली, 27 अगस्त। मुनव्वर फारूकी एक फेमस स्टैंड-अप कॉमेडियन हैं, जिनके शोज देखने के लिए लोग हमेशा एक्साइटेड रहते हैं। बीते कुछ समय से वह विवादों से घिरे हुए हैं। जिसके चलते पहले बैंगलोर में अब दिल्ली में होने वाला उनका शो रद्द कर दिया गया है। जी हां, अगर आप भी 28 अगस्त 2022 को दिल्ली में मुनव्वर फारूकी का शो देखने के लिए एक्साइटेड हैं तो ये आपके लिए बुरी खबर है। दिल्ली पुलिस की लाइसेंसिंग ब्रांच ने परमिशन देने से इनकार कर दिया। उनके शो को कैंसिल विश्व हिंदू परिषद के द्वारा दिए गए धमकी के बाद किया गया।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट पुलिस ने ब्रांच को एक रिपोर्ट भेजी थी, जिसके मुताबिक मुनव्वर के शो की वजह से एरिया में सांप्रदायिक शांति भंग हो सकती है। मुनव्वर फारूकी का शो सेंट्रल दिल्ली के केदारनाथ साहनी ऑडिटोरियम में 28 अगस्त को होना था। लोकल पुलिस ने शो की रिक्वेस्ट लाइसेंस ब्रांच को भेजी, लेकिन लाइसेंसिंग ब्रांच ने शो करने की इजाजत देने से इनकार कर दिया।

25 अगस्त को विहिप दिल्ली के अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार गुप्ता ने पुलिस आयुक्त को एक पत्र भेजकर आरोप लगाया था कि, फारूकी ने “अपने शो में हिंदू देवताओं का मजाक उड़ाया” और उन्हें “भाग्यनगर झड़पों (हैदराबाद में)” के लिए दोषी ठहराया. सूत्रों मुताबिक कि, उन्होंने 26 अगस्त की सुबह मध्य जिले के वरिष्ठ अधिकारियों से भी मुलाकात की और कमला मार्केट थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। इन सभी विरोधों को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने हिंसा भड़क जाने का डर जताया था।

Exit mobile version