ईस्ट लंदन, 28 जून। दक्षिण अफ्रीका के पूर्वी केप प्रांत में ईस्ट लंदन शहर के एक नाइट क्लब में सोमवार को एक नाइट क्लब में 21 नाबालिगों की रहस्यमय परिस्थितियों में हो गई, जिससे पूरा देश सकते में है। इसके साथ ही देश में नाबालिगों में शराब पीने के चलन
हालांकि, इतनी ज्यादा मौतों की स्पष्ट वजह अभी सामने नहीं आ सकी है। लेकिन पुलिस का कहना है कि शायद इन नाबालिगों ने गलती से कुछ ऐसा खाया, पिया या सूंघा हो, जो जहरीला हो। मारे गए नाबालिगों में से कुछ स्कूली परीक्षाएं खत्म होने के बाद जश्न मनाने और कुछ जन्मदिन की पार्टी के लिए जुटे थे। स्थानीय प्रशासन ने भी किसी तरह की भगदड़ में मौत होने की आशंका से भी इनकार किया है।
हादसे के बाद नाइट क्लब का लाइसेंस रद
यह नाइट क्लब ईस्ट लंदन के सीनरी पार्क इलाके में है। स्थानीय लोगों के अनुसार उन्होंने कुछ हफ्ते पहले प्रशासन से एन्योबेनी टैवर्न को बंद करने को कहा था क्योंकि यहां पर कम उम्र के बच्चों को शराब परोसी जाती है। हादसे के बाद इस नाइट क्लब का लाइसेंस रद कर दिया गया।
इस घटना की सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीरों को अभी वैरिफाई नहीं किया गया है। इन तस्वीरों में नाइट क्लब के फर्श पर इन नाबालिगों को यहां-वहां देखा जा सकता है। कुछ बच्चे टेबल और काउच पर लेटे हुए हैं। उनके शरीर में कोई हरकत नजर नहीं आ रही।
जहर दिए जाने की आशंका
पूर्वी केप पुलिस के प्रवक्ता ब्रिगेडियर तेमबिनकोसी किनाना ने बताया कि इस घटना में
पूर्वी केप प्रांत के सामुदायिक सुरक्षा विभाग के प्रवक्ता उनाथी बिनकोसे ने कहा, ऐसा हो सकता है कि इन नाबालिगों ने जो खाया, पिया हो, वह जहरीला हो। उन्होंने कहा कि घटनास्थल की सीसीटीवी फुटेज में हुक्का पाइप देखे जा सकते हैं।
राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा ने घटना पर जताया शोक
वहीं, जर्मनी में जी-7 सम्मेलन में शिरकत कर रहे राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा ने इस घटना पर शोक जताते हुए कहा कि वह इस बात को लेकर चिंतित हैं कि 18 साल से कम उम्र के बच्चों को नाइट क्लब में इकट्ठा कैसे होने दिया गया। गौरतलब है कि दक्षिण अफ्रीका में 18 वर्ष से कम उम्र के लोगों का शराब पीना या उन्हें शराब परोसना गैरकानूनी है।