Site icon hindi.revoi.in

My Name Is Arvind Kejriwal, आई एम नॉट Terrorist’, तिहाड़ जेल से केजरीवाल ने भेजा इमोशनल मैसेज

Social Share

नई दिल्ली, 16 अप्रैल। आम आदमी पार्टी (आप) के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने मंगलवार (16 अप्रैल) को कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री ने लोगों के लिए जेल से मैसेज भेजा है। उन्होंने कहा है कि ‘मेरा नाम अरविंद केजरीवाल है, मैं आतंकवादी नहीं हूं।’ संजय सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, ”आप अरविंद केजरीवाल के साथ आतंकवादियों जैसा व्यवहार कर रहे हैं, आपको शर्म नहीं आती है। प्रधानमंत्री अपनी दुर्भावना में इस कदर बढ़ चुके हैं कि उनके (केजरीवाल) परिवार और बच्चे से मुलाकात शीशे की दीवार लगाकर कराई जा रही है।”

उन्होंने कहा, ”पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान को जेड प्लस की सुरक्षा है, उनकी केजरीवाल से मुलाकात के वक्त बीच में शीशे की दीवार थी। बीजेपी ने इस कार्रवाई से जाहिर कर दिया है कि उनकी केजरीवाल से नफरत की भावना है।” संजय सिंह ने कहा कि अरविंद केजरीवाल को 24 घंटे सीसीटीवी निगरानी में रखी जा रही है और प्रताड़ित करने की योजना है, मनोबल गिराने की कोशिश की जा रही है, परिवार को अपमानित किया जा रहा है। ये अरविंद केजरीवाल दूसरी मिट्टी के बने हैं, IRS सेवा छोड़कर आये है, तोड़ने की कोशिश में और मजबूत होंगे।

भगवंत मान और सीएम केजरीवाल की 15 अप्रैल को तिहाड़ जेल में मुलाकात हुई थी।इसके बाद बाहर आए मान भावुक दिखे। उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल के साथ जेल में हार्ड कोर अपराधी की तरह व्यवहार किया जा रहा है। बता दें कि केंद्रीय जांच एजेंसी ईडी ने अरविंद केजरीवाल को दिल्ली आबकारी नीति मामले में 21 मार्च को गिरफ्तार किया था। इसके बाद कोर्ट ने दो अलग-अलग सुनवाई में उन्हें एक अप्रैल तक ईडी रिमांड में भेज दिया।

Exit mobile version