Site icon Revoi.in

मोदी और योगी सरकार में व्यापार का गढ़ बन रहा है मुजफ्फरनगर: स्वतंत्र देव सिंह

Social Share

लखनऊ, 27 जनवरी। उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि पांच साल पहले तक आपराधिक गतिविधियों के लिये पहचाना जाने वाला मुजफ्फरनगर मोदी और योगी सरकार में व्यापार का गढ़ बन रहा है। यह जिला आज निवेशकों की पहली पसंद है। मुजफ्फरनगर के खतौली, मीरापुर और सदर विधानसभा क्षेत्र में घर-घर जाकर जनसंपर्क करने के बाद सिंह ने कहा कि यहां चारों तरफ नए-नए हाईवे का जाल बिछ गया है। दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे बन जाने से मुजफ्फरनगर दिल्ली के और करीब आ गया है। इसी के साथ-साथ बिजली, स्वास्थ्य, शिक्षा जैसे क्षेत्रों में भी अभूतपूर्व विकास हुआ है।

खतौली विधानसभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी विक्रम सैनी के समर्थन में घर-घर सम्पर्क करते हुए उन्होंने फिर एक बार भाजपा सरकार के लिए आशीर्वाद मांगा। उन्होंने मीरापुर विधानसभा क्षेत्र में भाजपा उम्मीदवार प्रशांत गुर्जर के समर्थन में बैठक कर मतदान की अपील की और कहा कि मोदी और योगी मुजफ्फरनगर के बच्चों का भविष्य बनाने के लिए आए हैं।

प्रदेश के हर जिले में मेडिकल कॉलेज मनाए जा रहे हैं। कोरोना जैसी महामारी में भी देश का कोई भी व्यक्ति भूखा नहीं सोया। 15 करोड़ लोगों को महीने में दो बार मुफ्त राशन दिया जा रहा है। स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश अब देश की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुकी है। देवबंद में एटीएस का कमांडो सेंटर बन रहा है। बीते पांच सालों में मुजफ्फरनगर में एक भी दंगे नहीं हुए। बहू-बेटियों पर अब कोई आंख उठाने की जुर्रत नहीं करता और महिलाओं से छेड़खानी करने वाले अब जेल के अंदर हैं।

उन्होंने कहा कि अगर सपा को एक भी वोट मिला तो अपराधी जेल से सीधे बेल पर रिहा हो जाएंगे। योगी और पूर्ववर्ती सरकारों के बीच सबसे बड़ा फर्क यही है कि योगी सरकार ने बूचड़खाने बंद कराकर उन लोगों को जेल भेजा और सपा ने गौभक्तों पर, रामभक्तों पर गोलियां चलाने वालों के केस वापस लिए।