गुवाहाटी, 23 नवम्बर। बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में पहले दिन अंतिम सत्र में चार विकेट गंवाकर तनिक दबाव ओढ़ लेने वाले दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजों ने रविवार को लगभग सपाट विकेट पर भारतीय गेंदबाजों की कड़ी परीक्षा ली और शतकवीर सेनुरन मुथुसामी (109 रन, 206 गेंद, 299 मिनट, दो छक्के, 10 चौके) की अगुआई में प्रोटियाज ने निखरी बल्लेबाजी से सीरीज के दूसरे व अंतिम टेस्ट में खुद को सुरक्षित स्थिति में ला खड़ा किया।
That's stumps on Day 2!
Another enthralling day's play comes to an end 🙌#TeamIndia openers will resume proceedings tomorrow ⏳
Scorecard ▶️ https://t.co/Hu11cnqQn8#INDvSA | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/QDuEZyCqsF
— BCCI (@BCCI) November 23, 2025
प्रोटियाज की पहली पारी 489 रनों तक जा पहुंची
इस क्रम में डरबन के 31 वर्षीय हफनमौला मुथुसामी ने न सिर्फ टेस्ट करिअर के आठवें मैच में पहला सैकड़ा ठोका वरन काइल वेरिन (45 रन, 122 गेंद, 162 मिनट, पांच चौके) व पहले टेस्ट शतक से सात रनों के फासले रह गए आक्रामक मार्को यान्सेन (93 रन, 91 गेंद, 147 मिनट, सात छक्के, छह चौके) संग दो बड़ी भागीदारियां भी कर दीं। नतीजा यह हुआ कि दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी खेल समाप्ति से तनिक पहले 151.1 ओवरों में 489 रनों पर जाकर ठहरी।
Hundred up! 💯
A maiden Test century for Senuran Muthusamy. 💥🇿🇦
A remarkable performance showcasing an innings of grit, composure, and complete control. 👏 pic.twitter.com/eR1aTK6Hze
— Proteas Men (@ProteasMenCSA) November 23, 2025
कम प्रकाश के चलते लगातार दूसरे दिन निर्धारित से पहले स्टंप्स उखाड़े गए तो भारत ने 6.1 ओवरों में बिना क्षति नौ रन बनाए थे। उस वक्त यशस्वी जायसवाल (नाबाद सात रन, 23 गेंद, एक चौका) व मेहमानों के खिलाफ प्रस्तावित एक दिनी सीरीज के लिए चोटिल शुभमन गिल की जगह टीम इंडिया के कप्तान घोषित किए गए केएल राहुल (नाबाद दो रन, 14 गेंद) क्रीज पर उपस्थित थे।
पिच की मौजूदा हालत देखें तो इस पिच पर मेजबान भी बड़ा स्कोर खड़ा कर सकते हैं और यदि ऐसा हुआ तो इस टेस्ट में परिणाम शायद ही निकलेगा। कुल मिलाकर यह कहा जा सकता है कि कोलकाता टेस्ट में 30 रनों की जीत हासिल करने वाला दक्षिण अफ्रीका फिलहाल सीरीज अपने नाम करता प्रतीत हो रहा है।
Krafty Kuldeep 👌
🎥🔽 Watch his spell of 4/115 as he led #TeamIndia's charge with the ball 👏#INDvSA | @IDFCFIRSTBank | @imkuldeep18 https://t.co/mLZwKEXBlJ
— BCCI (@BCCI) November 23, 2025
देश के नए टेस्ट केंद्र पर लंच के पहले चाय का विश्राम
खैर, दूसरे दिन के खेल की बात करें तो 6-247 से दक्षिण अफ्रीकी पारी आगे बढ़ाने वाले मुथुसामी व वेरिन ने दृढ़प्रतिज्ञ बल्लेबाजी से पहले सत्र यानी चाय (6-316) के पहले कोई क्षति नहीं होने दी। दरअसल, देश के इस नए टेस्ट केंद्र की खास बात यह है कि यहां सूर्योदय जल्दी होने से खेल निर्धारित से आधा घंटा पहले पूर्वाह्न नौ बजे शुरू हो रहा है और 11 बजे लंच के बजाय पहले चाय का विश्राम दिया जा रहा है। वहीं अपराह्न 1.20 बजे लंच का समय निर्धारित है।
मुथुसामी व वेरिन के बीच 88 रनों की भागीदारी
अंततः मुथुसामी और वेरिन के बीच 88 रनों की भागीदारी दूसरे सत्र में टूटी, जब रवींद्र जडेजा (2-94) ने वेरिन को पंत से स्टंप कराया। लेकिन पेसर मार्को येन्सन तो उनसे भी आगे निकले, जिन्होंने स्पिनर्स को खास तौर पर निशाना बनाते हुए ताबड़तोड़ बल्लेबाजी शुरू कर दी। इस क्रम में लंच (7-428) हुआ तो करिअर का पहला सैकड़ा पूरा करने के बाद मुथुसामी व यान्सेन अपनी टीम को 400 के पार पहुंचा चुके थे।
यान्सेन संग मुथुसामी ने आठवें विकेट के लिए जोड़े 97 रन
फिलहाल, मोहम्मद सिराज (2-106) ने अंतिम सत्र की शुरुआत में ही 97 रनों की साझेदारी तोड़ी, जब मुथुसामी को फाइन लेग में यशस्वी ने पकड़ लिया (8-431)। इसके बाद कुलदीप यादव (4-115) ने यान्सेन को बोल्ड किया और बुमराह (2-75) ने साइमन हार्मर (पांच रन) को बोल्ड मारकर मेहमान पारी समाप्त की। यानी अंतिम दो विकेट पर भी 58 रन जुड़ गए। केशव महाराज 12 रनों पर नाबाद लौटे।

